BJP leader Dilip Ghosh wedding: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आज यानी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कोलकाता स्थित आवास पर शादी की रस्में निभाई जाएंगी. दिलीप घोष की जिससे शादी होने जा रही है वे भी भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं. 

दिलीप घोष भाजपा की सक्रिय सदस्य रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे. रिंकू मजूमदार लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता हैं. उन्होंने महिला मोर्चों की जिम्मेदारी संभाली है. वहीं, पार्टी में ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ के साथ-साथ कई जरूरी जिम्मेदारियां संभाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले लोकसभा चुनावों में घोष की हार के बाद रिंकू ने खुद ही  शादी का प्रस्ताव रखा था. बता दें, दिलीप घोष 61 की उम्र तक अविवाहित ही रहे. वहीं, दुल्हन की उम्र 50 के करीब बताई जा रही है. 

कैसे हुई दोनों के बीच दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू की दिलीप घोष से मुलाकात साल 2021 में कोलकाता के इक्को पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी. तभी से दोनों में दोस्ती हो गई. रिंकू ने दिलीप घोष का हाथ पकड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और पार्टी में कुछ इस कदर सक्रिय हुईं कि वह भाजपा महिला मोर्चा की एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वह राज्य के 4 जिलों में भी भाजपा के उच्च पद पर आसीन हैं. दिलीप रिंकू और ससुराल वालों के साथ 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में केकेआर का मैच देखने पहुंचे थे. रिंका बेटा भी स्टेडियम में उनके साथ मौजूद था. इसके बाद ही शादी की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

रिंकू ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो घोष ने मना कर दिया था लेकिन मां के समझाने पर वे राजी हो गए. घोष अभी तक अविवाहित रहे थे. अब शादी के बंधन में बंधेगे. वहीं, रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. रिंकू का बेटा आईटी सेक्टर में काम करता है. 


यह भी पढ़ें - नेताओं को महंगे पड़े कड़वे बोल! चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को भेजा नोटिस


 

कौन हैं दिलीप घोष

दिलीप घोष 2014 में भाजपा में सक्रिय हुए थे. 2019 में दिलीप घोष बंगाल में राज्य भाजपा प्रमुख थे. उस समय पार्टी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी. उस साल दिलीप घोष ने अपनी पार्टी के लिए मिदनापुर लोकसभा सीट भी जीती थी लेकिन 2024 में उन्हें बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ाया गया, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि घोष फिर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. रिंकू का दामन थामने के बाद माना जा रहा है कि पार्टी में अधिक सक्रिय रूप से दोनों अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Dilip Ghosh Wedding BJP lDilip Ghosh will get married at the age of 61 know who is the bride rinku Majumdar this is how the love story started
Short Title
Dilip Ghosh Wedding: भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में करेंगे शादी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिलीप घोष
Date updated
Date published
Home Title

Dilip Ghosh Wedding: भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में करेंगे शादी, जानें कौन है दुल्हन, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Word Count
470
Author Type
Author