डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित हुडा सिटी सेंटर (HUDA City Centre) मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर आने वाले इस स्टेशन को अब मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Centre) के नाम से जाना जाएगा. एक दिन पहले इस मेट्रो स्टेशन का नाम गुरुग्राम सिटी सेंटर करने की घोषणा की गई थी.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखने का फैसला लिया गया है. इ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया था. जिसमें लिखा, ‘येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया गया है. लेकिन सोमवार को डीएमआरसी ने इसमें फिर बदलाव करते हुए मिलेनियम सिटी सेंटर करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में ही अजित पवार के गुट में फूट, 2 विधायक और एक सांसद का यू-टर्न, बोले 'हम शरद पवार के साथ'
DMRC के अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, संकेतक बोर्ड्स, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसे धीरे-धीरे बदला जाएगा.’ सूत्रों ने बताया कि केंद्र तथा हरियाणा सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

HUDA City Centre new name
DMRC ने गुरुग्राम के HUDA City Centre का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा ये स्टेशन