कांग्रेस सांसद के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को शिकोहपुर जमीन मामले (Sikohpur Land Deal) में पूछताछ के लिए समन भेजा था. दूसरी बार समन भेजे जाने के बाद वह गुरुग्राम के ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज तक हमेशा उन्होंने जांच में सहयोग किया है और सभी सवालों के जवाब दिए हैं. आगे भी सभी सवालों के जवाब देते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि न वो किसी के दवाब में आने वाले हैं न ही वो किसी से डरने वाले हैं. रॉबर्ट वाड्रा आज तीसरी बैर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. 

आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, ईडी ने मंगलवार को हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था. वाड्रा पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे, जो 8 अप्रैल को जारी किया गया था. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया, क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी उनकी फर्म स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से संबंधित कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे कैश, यात्रियों को इस ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा

ईडी के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में तत्कालीन हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 3.53 एकड़ जमीन 7.50 करोड़ की कीमत  पर कॉलोनी बनाने के लिए आवंटित की थी. उस समय हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी. सरकार ने यह जमीन कमर्शियल कॉलोनी के तौर पर विकसित करने के लिए दी थी. कॉलोनी विकसित करने के बजाय रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को साल 2012 में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को 58 करोड़ रुपये में बेच दी थी. ईडी को आशंका है कि उन्होंने इस डील के जरिए रॉबर्ट वाड्रा ने करोड़ों का मुनाफा कमाया है और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक है. ऐसे में ईडी इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.

क्या बोले वाड्रा

वाड्रा ने बुधवार को सरकार पर हमला किया. उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के लिए उन्होंने बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वह जब भी अल्पसंख्यकों के लिए कुछ अच्छा करने लगते हैं तो सरकार उन्हें रोकती है. उन्होंने कहा है कि वह निर्दोष हैं और 'सत्य की जीत होगी.' 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ed summons Robert Vadra husband of congress mp Priyanka Gandhi for third time in shikohpur land case
Short Title
पूछताछ के लिए तीसरी बार ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, एफआईआर में उनका नाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Robert Vadra
Date updated
Date published
Home Title

पूछताछ के लिए तीसरी बार ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, एफआईआर में उनका नाम नहीं, फिर क्यों बार-बार होते हैं सवाल-जवाब
 

Word Count
407
Author Type
Author