कर्नाटक के पू्र्व डीजीपी ओम प्रकाश (Ex DGP Murder Case) हत्याकांड में पुलिस के सामने कुछ हैरान करने वाली डिटेल सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, हत्या से ठीक पहले पूर्व डीजीपी डिनर करने के लिए टेबल पर बैठे थे. खाने में उनकी पसंद की मछली बनी थी. खाने की टेबल पर ही विवाद शुरू हुआ जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. इस केस में मृतक के पुत्र ने ही मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही फोन कर पुलिस को हत्या की सूचना दी थी. पुलिस जब तीन मंजिला मकान में पहुंची, तो वहां का नजारा हैरान करने वाला था. डीजीपी का शव खून में लथपथ हालत में ग्राउंड फ्लोर पर था. मां और बेटी दोनों बेटी कृति के कमरे में थे जहां वह अंग्रेजी में कुछ चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी.
शरीर पर मिले 8-10 घाव, डिनर प्लेट में रखी रह गईं मछलियां
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि पूर्व डीजीपी की हत्या का आरोप पत्नी पल्लवी पर है. मृतक ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी मां और बहन पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल बेटी कृति से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि क्राइम स्पॉट से मिले तथ्य संकेत कर रहे हैं कि मौत से पहले भिड़ंत हुई थी और पूर्व पुलिस अधिकारी ने संघर्ष किया था. डिनर टेबल पर उनकी खाने की प्लेट भी रखी थी जिसमें दो तरह की मछली, सलाद और खाने-पीने का सामान था. इधर कार्तिकेश का कहना है कि उसकी मां पल्लवी को सीजोफ्रेनिया था और पिछले 12 सालों से इसका इलाज भी चल रहा था. पूर्व डीजीपी के एक सहकर्मी ने कहा कि मौत से कुछ दिन पहले भी उन्होंने आशंका जताई थी कि उनकी पत्नी हिंसक हो सकती है और उनकी जान को नुकसान है.
ओम प्रकाश के एक पुराने सहकर्मी ने बताया, 'सर पिछले कई सालों से बहुत परेशान रहते थे और अपनी पत्नी के इलाज के लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए थे. सर से मैंने घर आने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने कहा कि आज (घटना वाले दिन) मत आना. पल्लवी घर पर ही है.' पूर्व डीजीपी का अपनी पत्नी से संपत्ति को लेकर भी विवाद की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, टैरिफ, तकनीक समेत कई अहम रणनीतिक विषयों पर होगी बातचीत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

एक्स डीजीपी ओम प्रकाश हत्याकांड
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, जमीन पर पड़ा था शव और मां-बेटी कमरे में...