FIITJEE ED raid: जनवरी 2025 में देश भर में कई FIITJEE सेंटर बिना किसी सूचना के अचानक बंद हो गए थे. पेरेंट्स ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पूरे साल के लिए एडवांस पेमेंट कर दिया था, लेकिन FIITJEE सेंटर ने उन्हें अचानक सेंटर बंद होने की सूचना नहीं दी, जिससे 12,000 छात्रों का भविष्य खतरे में आ गया. अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को फिटजी के 10 ठिकानों पर छापामारी की है. ईडी की यह कार्रवाई फिटजी के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में चल रही है.

कई एफआईआर के बाद कार्रवाई

ईडी के अनुसार, ईडी ने प्रमुख साजिशकर्ताओं के आवासीय परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें प्रमोटरों में से एक डीके गोयल भी शामिल हैं. साथ ही कुछ कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई. ईडी ने कहा कि कोचिंग सेंटरों से लिए गए धन को निजी लाभ/अन्य संस्थाओं में लगाने के आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय एक कोचिंग सेंटर के प्रमोटरों और मालिकों से जुड़े धन शोधन निवारण अधिनियम के मामले में दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में 10 स्थानों पर तलाशी ले रहा है. मामले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज विभिन्न एफआईआर के बाद कार्रवाई की जा रही है. ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है. 


यह भी पढ़ें - FIITJEE कोचिंग संस्थान पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली EOW को मिलीं 192 शिकायतें, दर्ज की FIR


 

देशभर में फिटजी के कितने सेंटर्स

बता दें, फिटजी इंजीनियरिंग के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है और देश भर में इसके 73 केंद्र हैं. जनवरी में इनके कई सेंटर्स अचानक बंद होने के बाद मामला दर्ज किया गया था. वहीं, फिटजी के सैंकड़ों कोचिंग बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और फिटजी के मालिकों को करीब 12 करोड़ का फायदा होना का आरोप है. अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापामारी की है.  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
FIITJEE had suddenly closed its centers now ED raids 10 locations in Delhi Noida and Gurugram understand the whole matter
Short Title
FIITJEE ने अचानक बंद कर दिए थे अपने सेंटर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फिटजी
Date updated
Date published
Home Title

FIITJEE ने अचानक बंद कर दिए थे अपने सेंटर, अब दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के 10 ठिकानों पर ED की रेड, समझें पूरा मामला 

Word Count
386
Author Type
Author