Delhi airport flight delays: दिल्ली-एनसीआर में बीते शुक्रवार अचानक मौसम बदला. धूल भरी आंधी और कई इलाकों में बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त रहा. वहीं, धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ है. कम से कम 15 फ्लाइट्स को दिल्ली के बजाय दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ीं कई फ्लाइट्स को रोक दिया गया.  अचानक बदले इस टाइम ने यात्रियों का खासा परेशान किया. यात्रियों ने सोशल मीडीया पर अपनी भड़ास निकाली. 

सोशल मीडिया पर एक यात्री ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, 'भगदड़ जैसे हालात हैं.' वहीं, एक अन्य यात्री ने  लिखा, 'टर्मिनल 3 पर गंभीर हालात हैं. रात भर फंसे यात्री हताश और परेशान हैं. सुबह 8 से ज्यादा फ्लाइट्स की बोर्डिंग गेट नंबर 2 से करवाई जा रही है, जिससे अफरातफरी का माहौल है.' वहीं, कुछ यात्रियों ने लिखा कि टर्मिनल 3 पर हालात अच्छे नहीं हैं. इसे तुरंत देखा जाए. 
 

एयर इंडिया ने क्या दी प्रतिक्रिया

एयर इंडिया के मुताबिक, शुक्रवार रात दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ा. कुछ फ्लाइट्स डिले हुई हैं. एयर इंडिया का कहना है कि हमारी टीम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है. हालांकि, एयर इंडिया के इस जवाब के बाद यूजर्स और भड़क उठे. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'ट्वीट करने के बजाए एयरपोर्ट पर कुछ करना चाहिए.' एयरलाइन कंपनियों ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स से जुड़े अपडेट साझा किए.


यह भी पढ़ें - Delhi Weather: लगातार दूसरे दिन धूल भरी आंधी, एक मरा, दिल्ली एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशनों तक असर, फ्लाइट्स डायवर्ट, ट्रेनें चलीं लेट


 

एअर इंडिया ने बताया कि उसकी दिल्ली से कुछ फ्लाइट देरी से उड़ेंगी, जबकि कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कहा कि उनकी कुछ फ्लाइट्स पर मौसम का प्रभाव पड़ा है.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
Flight timings suddenly changed at Delhi airport passengers vented their anger on social media said we are stuck since night
Short Title
दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बदला फ्लाइट्स का टाइम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बदला फ्लाइट्स का टाइम, सोशल मीडिया पर यात्रियों ने निकाली भड़ास, बोले-हम रात से अटके... 

Word Count
443
Author Type
Author