Delhi Metro timing change: देश में आईपीएल का नशा सिर चढ़कर झूम रहा है. बात जब दिल्ली वालों की होती है तो यहां अलग ही लेवल पर खेल क्रेज दिखता है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के पांच मैच होने हैं. इस दौरान अव्यवस्था से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी तैयारी कर ली है. डीएमआरसी ने अपनी सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो के समय में बदलाव किया है.  मैच के दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले मेट्रो रात में एक से दो घंटे अधिक देर तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. 

ये है दिल्ली मेट्रो की तैयारी

दिल्ली में 13, 16, 27 और 29 अप्रैल को आईपीएल के मैच होने हैं. ऐसे में डीएमआरसी ने ट्रेनों की टाइमिंग बदली है. डीएमआरसी ने बताया कि उस दिन सामान्य दिनों के मुकाबले मेट्रो 76 फेरे अधिक लगाएगी. रेड लाइन पर शहीद स्थल से आखिरी ट्रेन रात 12:10 बजे और रिठाला से शहीद स्थल की ओर जाने के लिए आखिरी ट्रेन रात 12:15 बजे उपलब्ध होगी. येलो लाइन पर समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए अंतिम ट्रेन रात 12:20 बजे और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से अंतिम ट्रेन 23:45 बजे उपलब्ध होगी.

ब्लू लाइन पर ये रहेगा मेट्रो का शेड्यूल

ब्लू लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा व वैशाली से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे और द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा के लिए रात 23:35 बजे और द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के लिए अंतिम ट्रेन 23:45 बजे उपलब्ध होगी. ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर व इंद्रलोक से बहादुरगढ़ की ओर जाने के लिए अंतिम ट्रेन रात एक बजे और ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक के लिए अंतिम ट्रेन रात 12 बजे और कीर्ति नगर के लिए रात 12:10 मिनट पर उपलब्ध होगी. वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से अंतिम ट्रेन रात 12:25 बजे और राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ से अंतिम ट्रेन रात 11:20 बजे उपलब्ध होगी. इसी तरह मजेंटा, पिंक, ग्रे व एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी देर तक मेट्रो उपलब्ध रहेगी.  


यह भी पढ़ें - जानिये किसके इशारों पर चलती है Delhi Metro, कौन है मालिक? - DNA India


यहां देखें दिल्ली मेट्रो का पूरा शेड्यूल

1-2 घंटा ट्रेन का समय बढ़ाया

मैच खत्म होने के बाद नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को करीब 1-2  घंटे बढ़ा दिया है. इसके साथ ही मैच वाले दिन मेट्रो 76 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप लगाएगी. इससे दर्शक मेट्रो के जरिए आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
For IPL matches Delhi Metro changed the timing of the last train on all lines know the new timing here
Short Title
IPL मैचों के लिए दिल्ली मेट्रो ने ट्रेन के समय में किया बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली मेट्रो
Date updated
Date published
Home Title

IPL मैचों के लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर लास्ट ट्रेन के समय में किया बदलाव, यहां जानें नई टाइमिंग 

Word Count
496
Author Type
Author