Viral Video: आज कल सोशल मीडिया चलता-फिरता मनोरंजन का साधन बन चुका है. आएदिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बकरी नजर आ रही है. बकी बिजली के तारों पर चढ़कर घास खाते हुए नजर आ रही है. जो भी यह वीडियो देख रहा है वह दंग रह जा रहा है. अभी तक वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं. हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
लाइट के तारों पर चढ़ गई बकरी
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बकरी खंभे पर लटक रहे लाइट के तारों पर खड़ी है. बकरी घास खाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर लोग 'दांतो तले उंगली दबा' कर रह जा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाया हुआ है. वहीं कई लोगों इस वीडियो को देखकर चौंक गए है. वीडियो को देखकर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बकरी को "गोट ऑफ द ईयर" का खिताब दिया जाए.
यह भी पढ़ें- ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर जल्द, Zee और WION के डिजिटल यूजर्स के लिए बड़ी तैयारीः डॉ सुभाष चंद्रा
यूजर कर रहे अलग-अलग तरह के कमेंट्स
दूसरी तरफ एक यूजर लिखता है कि "जमीन पर घास खत्म हो गई, तो बकरी ने आसमान का रास्ता चुन लिया." " कई लोगों ने इस नजारे को देख इसे "डेयरडेविल बकरी" भी कहा. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है. लेकिन आपको बता दें कि बकरियां अपनी चढ़ाई के झमता के लिए जानी जाती है. बकरियों पेड़ या पहाड़ पर चढ़ने में समर्थ होती है. वह कुशल तरीके से चढ़ने वाले जानवरों में एक हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video
Viral Video: मेरी लाइफ मेरे उसूल! घास के लिए बिजली की तार पर चड़ गई बकरी, वीडियो देखकर चौंक गए लोग