गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ में एक शख्स ने कथित तौर पर पत्नी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप लगाया है. मृतक की पहचान दीपक अग्रावत के तौर पर हुई है. दीपक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी दुबई में रह रही है और वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोज फोन पर जान से मारने की धमकी देती थी. दोनों मिलकर उसे तरह-तरह से परेशान करते थे. इन सबकी वजह से वह अवसाद में रह रहा था और परेशान होकर सुसाइड का कदम उठा रहा है. जहरीली दवा खाकर दीपक ने अपनी जान दे दी है. पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज किया केस
मामला गुजरात के जूनागढ़ का है. इस घटना की जांच कर रहे डीवाईएसपी हितेश धांधलियां ने बताया कि 44 साल के दीपक अग्रावत नाम के शख्स की डेड बॉडी बरामद की गई है. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. दीपक ने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी दक्षा और उसके प्रेमी श्याम शाह पर मानसिक तौर पर प्रताड़न का आरोप लगाया है. दीपक के बेटे ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि मृतक ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि श्याम शाह ने मौत वाली दिन सुबह भी फोन कर धमकी दी थी. पैसों के दम पर श्याम शाह और पत्नी दक्षा परेशान करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि का छात्रों को जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहना कितना सही, क्या कहता है संविधान?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी दक्षा दुबई में केयरटेकर की नौकरी करती है. दीपक को जब दक्षा और अहमदाबाद में रह रहे श्याम शाह के अफेयर की बात पता चली, तो उसने दक्षा से नौकरी छोड़ने के लिए कहा था. इसके बावजूद दक्षा वापस दुबई चली गई और वहां से अपने प्रेमी के साथ मिलकर दीपक को धमकी देती थी.
यह भी पढे़ं: वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, 'इतनी हमदर्दी है, तो अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाएं'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
दुबई में रह रही पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर रोज देती थी धमकी, परेशान होकर जूनागढ़ में रह रहे पति ने खाया जहर