बढ़ते भ्रूण हत्या के मामलों को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. कानून को सख्ती से लागू करने टास्ट फोर्स का गठन किया हैं. इसका गठन राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया है. ये टास्क फोर्स हर मंगलवार को बैठक कर क्षेत्रीय दौरे और कार्रवाई की समीक्षा करेगी. टास्क फोर्स में NHM, DGHS, महिला एवं बाल विकास, आयुष, औषधि नियंत्रक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. मिशन निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव को एसटीएफ का संयोजक नियुक्त किया गया है.

तेजी से गिर रहा था अनुपात
दरअसल इंडिया टुडे की रिपोर्ट की बाद यह कार्रवाई की गई हैं. हरियाणा में भ्रूण हत्या का धंधा तेजी से बढ़ रहा था. हरियाणा में जन्म के समय लिंगानुपात, जो 2019 में प्रति 1,000 लड़कों पर 923 लड़कियां था, 2024 में गिरकर 910 हो गया. गौर करने वाली बात तो ये है कि यह अनुपात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में हरियाणा के पानीपत में शुरू की गई 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के बावजूद है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल के लिए इंडिया टुडे की टीम ने दो हफ्ते तक ठीक से पूरे इलाके की जांच की. जिसके पता चला की राज्य में बेटों के प्रति चाहत किस तरह से कन्या भ्रूण की हत्या की करा रही हैं. 

यह भी पढ़ें - 356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात, 50वें दौरे पर PM मोदी के खास प्लान

हिसार जिले का नोडल अधिकारी निलंबित
इंडिया टुडे से खास बातचीत में डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि 23 गर्भपात केंद्रों को नोटिस जारी किए गए हैं और एमटीपी किट के 17 ऑनलाइन विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि प्री-कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक (पीसीपीएनडीटी) एक्ट के तहत सख्ती बरतने के लिए ऐसे केंद्रों पर 23 छापे मारे गए हैं. कई लोगों को निलंबित भी किया गया है. हिसार जिले के पीएनडीटी नोडल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (एसएमओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
haryana female foeticide illegal abortions beti bachao task force
Short Title
भ्रूण हत्या रोकने के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, टास्क फोर्स का गठन कर 300
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
STATE TASK FORCE FORCE IN HARYANA
Caption

STATE TASK FORCE FORCE IN HARYANA

Date updated
Date published
Home Title

भ्रूण हत्या रोकने के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, टास्क फोर्स का गठन कर 300 गर्भपात केंद्रों के लाइसेंस किए रद्द
 

Word Count
374
Author Type
Author