Heat wave in North India 2025: उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. बीते बुधवार को हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी समेत 10 राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला. वहीं, मौसम पूर्वानुमानों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल समेत कुछ अन्य राज्यों में गर्मी से राहत मिल सकती है. 

बता दें, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि से लोग परेशान हैं. वहीं, बिहार और झारखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात ने 13 लोगों की जान ले ली है और 12 लोग घायल हुए हैं. इस कुछ राज्यों में मौसम करवट बदल सकता है. 

इन राज्यों में बारिश की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को बहुत हल्की  बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही तेज बिजली चमकने की भी आशंका है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होगी. 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, यूपी में भी शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार हैं. 


उत्तराखंड-बिहार मौसम

उत्तराखंड में चमोली के थराली में तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के साथ मौसम ने करवट ले ली है. वहीं, बिहार में बारिश और बिजली गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान बेगूसराय जिले में हुआ है. यहां अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई है. तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. झारखंड के कोडरमा जिले में एक निजी स्कूल पर वज्रपात होने से 9 छात्राएं घायल हो गईं. 


यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली-NCR में वीकेंड पर बारिश से मौसम सुहाना, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, जानें IMD का अपडेट


 


लू की चपेट में रहेंगे ये राज्य

गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में रहेंगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
Heat wave in north-west and central India weather may change today in these states including Delhi UP
Short Title
हाय गर्मी! उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी का सितम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मौसम
Date updated
Date published
Home Title

हाय गर्मी! उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी का सितम, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में मौसम बदल सकता है करवट

Word Count
384
Author Type
Author