जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाड़मेर जिले की सीमा पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
बाड़मेर के एसपी नरेंद्र मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश मिले थे. सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. मैंने बीती रात सीमा क्षेत्र में गश्त की. बीएसएफ, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर पूरी तरह मुस्तैद हैं. साथ ही, बॉर्डर पर रहने वाले लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि पहलगाम हमले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर शहर में संदिग्ध और अनजान लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा, होटलों, सराय और सेवा सदनों में पुलिस द्वारा नियमित जांच की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलानों वालों पर एक्शन
उन्होंने चेतावनी दी कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने या सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की किसी भी संभावित हरकत पर नजर रख रही हैं. सीमा पर बीएसएफ और सेना की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. बाड़मेर में सभी सुरक्षा एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं, ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे.
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी गई है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव और सतर्कता बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से ही देशभर में अलर्ट जारी किया गया है.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Attack
Pahalgam Attack के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, भारत-पाक इंटरनेशनल बोर्ड पर बढ़ाई गई सुरक्षा