UP man suicide: बेंगलुरु का अतुल सुभाष एक चर्चित केस बन गया है. इस केस के बाद अब जैसे वीडियो बनाकर फांसी लगाने का ट्रेंड बन गया है. उत्तर प्रदेश के इटावा में इसी तरह का एक और केस सामने आया है. इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक होटल में 33 साल के इंजीनियर मोहित यादव का शव बरामद हुआ है. 

जानकारी के अनुसार, मोहित ने 27 नवंबर, 2023 को अपने सात साल के रिलेशनशिप के बाद प्रिया से शादी की थी. अब मोहित ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर अपनी जान दे दी. मोहित ने फांसी लगाने से पहले जो वीडियो बनाया था वो बीते शुक्रवार को उसके परिजनों को मिला वीडियो में मोहित ने अपनी पत्नी पर सवाल उठाए हैं. 

मोहित औरैया जिले का रहने वाला था. वो एक निजी सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर की नौकरी करता था. कंपनी के काम के चलते अक्सर बाहर आना जाना रहता था. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. मोहित का मोबाइल, सुसाइड वीडियो और नोट पुलिस के कब्जे में है. परिजनों के आरोपों और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मोहित के भाई के आरोप

मोहित के भाई तारेन प्रताप ने जानकारी दी कि मोहित कोटा जाने के लिए निकला था, लेकिन पहले इटावा में रुकने की बात कही थी. शुक्रवार सुबह उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें मोहित की मौत की सच्चाई थी. परिजनों का कहना है कि मोहित की पत्नी का व्यवहार शादी के बाद बदल गया था, वह बार-बार ससुराल पक्ष द्वारा झूठे आरोपों और धमकियों से परेशान था. कुछ महीने पहले उनके ससुर ने झूठा प्रार्थना पत्र भी दिया था.


यह भी पढ़ें - आगरा में अतुल सुभाष केस से मिलता-जुलता मामला... पत्नी से तंग आकर मैनेजर ने वीडियो बनाकर दे दी जान, जानें पूरा मामला


 

मोहित ने वीडियो में क्या कहा?

मोहित ने अपनी जान लेने से पहले जो वीडियो बनाया उसमें अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं. मोहित का कहना था कि उनकी पत्नी प्रिया यादव की दो महीने पहले ही बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक के तौर पर नौकरी लगी है. प्रिया ने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले गर्भपात करा लिया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनपर संपत्ति पत्नी के नाम करवाने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा ना करने पर दहेज के झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही थी. वीडियो में उन्होंने कहा कि काश पुरुषों के लिए भी कोई कानून होता. आखिर में माता-पिता से माफी मांगते हुए मोहित ने कहा, 'मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा देना.' बता दें, इसी तरह का वीडियो अतुल सुभाष ने भी बनाया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
In UP Etawah a man made a video before hanging himself like Atul Subhash blamed his wife for his suicide
Short Title
UP में शख्स ने फांसी लगाने से पहले बनाया VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अतुल
Date updated
Date published
Home Title

UP में शख्स ने फांसी लगाने से पहले बनाया VIDEO, अतुल सुभाष की तरह पत्नी को बताया आत्महत्या जिम्मेदार

Word Count
472
Author Type
Author