डीएनए हिंदी: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं और इसे देखते हुए उन्हें मनाने की कोशिश चल रही है. कांग्रेस बिहार में 40 लोकसभा सीटों को देखते हुए कांग्रेस नीतीश को नाराज नहीं करना चाहती है. विपक्षी एकता के लिए खुद नीतीश ने पहल की थी और वह काफी एक्टिव भी थे. हालांकि, दिल्ली की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस बनाने के बाद से नीतीश खिंचे-खिंचे दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह अपनी हैसियत से संतुष्ट नहीं हैं और कहा तो यहां तक जा रहा है कि बिहार के सीएम एक बार फिर पाला बदलकर एनडीए के साथ जा सकते हैं. इन हालात में कांग्रेस ने उन्हें मनाने की कोशिश शुरू कर दी है.
इंडिया अलायंस की बैठक के बाद नीतीश कुमार को खुद राहुल गांधी ने फोन कर यकीन दिलाया था कि उनके सभी सुझावों का ध्यान रखा जाएगा. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इसके बाद भी उनकी नाराजगी खत्म नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने जेडीयू प्रमुख से बातचीत की है और उन्हें संतुष्ट करने के लिए इंडिया गठबंधन के संयोजक का पद देने की भी पेशकश है. हालांकि, बिहार के राजनीतिक गलियारों में उनके पाला बदलने की खबरें चर्चा मे है.
यह भी पढ़ें: नए साल में भी दिल्लीवालों को ठंड से राहत नहीं, पूरे उत्तर भारत में छाया कोहरा
JDU बैठक में नीतीश कुमार ने जताई थी नाराजगी
सूत्रों का कहना है कि जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने जाति जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस उनका नाम तक नहीं लेती है. इसके बाद जेडीयू से ही जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि नीतीश के बयान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है और उनसे बातचीत की कोशिश हो रही है और उन्हें इंडिया गठबंधन का संयोजक भी बनाया जा सकता है. अब तक कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
सीट शेयरिंग पर नहीं बन पा रही है बात
इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठक हो चुकी है लेकिन सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन सकी है. सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी भी संतुष्ट नहीं हैं. सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग के बदले कांग्रेस को बहुत कम सीटें देना चाहते हैं. बंगाल में सीपीएम के साथ सीटों पर समझौता करना मुश्किल नजर आ रहा है. दूसरी ओर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव देखते हुए जोर-शोर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जमीन नहीं खरीद पाएंगे बाहर के लोग, जानिए क्या है पूरा नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Nitish Kumar INDIA Alliance
नीतीश को मनाने में जुटी कांग्रेस, इंडिया गठबंधन के लिए ऑफर किया ये पोस्ट