जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिल्ली में सीसीएस की बैठक हुई. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ढाई घंटे मीटिंग चली. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और NSA अजित डोभाल मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी नेता 7- लोक कल्याण मार्ग से निकल चुके हैं. मीटिंग में क्या फैसला लिया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा घायल हो गए.
गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर पहले ही श्रीनगर से दिल्ली वापस लौटे थे. दिल्ली पहुंचते ही वह सीसीएस की बैठक में शामिल होने के लिए 7-लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए. मीटिंग में अमित शाह ने पीएम मोदी को कश्मीर के हर हालात के बारे में अपडेट कराया है. उन्होंने बताया कि हमले के बाद पहलगाम में अब कैसे हालात हैं. सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है.
TRF के टॉप कमांडर को सेना ने घेरा
गुलगाम में सेना ने सुरक्षाबलों को टीआरएफ के टॉप कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली है. सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. वहीं, बारामूला में भी सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से 2 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security (CCS).
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Union HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar and others officials are present. pic.twitter.com/zXv9TohVz3
पुलिस ने 250 लोगों को हिरासत में लिया
कश्मीर में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस बीच कश्मीर में 250 लोगों को आतंकियों के संदिग्ध मददगार के तौर पर हिरासत में लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार शाम श्रीनगर में समीक्षा बैठक की, ताकि पहलगाम में आंतकियों की मदद करने वालों को न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा किया जाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

pm modi ccs meeting
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर CCS की बैठक खत्म, दिल्ली में PM मोदी के आवास पर ढाई घंटे हुआ मंथन