Ramban landslide: जम्मू-कश्मीर के रामबन में कुदरत की ऐसी मार पड़ी की सबकुछ एक रात में तबाह हो गया. भारी ओलावृष्टि की वजह से हुए भूस्खलन से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. चारों तरफ केवल ताबाही का मंजर ही नजर आ रहा हैं. रविवार तड़के भारी बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर आई बाढ़ और भूस्खलन (Ramban Landslide) में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं.
सड़कों पर लगा लंबा जाम
घटना प्रभावित क्षेत्र में कई सड़के जाम हो गई. यातायात की परेशानी से लोग जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 100 अधिक लोगों को अभी तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका हैं और बचाव कार्य अभी भी जारी है. भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद हो गया है, जिसकी वजह से उधमपुर में लंबा जाम लगा हुआ है. बड़े-बड़े सैकड़ों वाहन सड़क किनारे कतारों में खड़े हैं. जाम ठीक करने लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से आवाजाही चालू की जा सके.
21 अप्रैल यानी आज भी हो सकती है बारिश
वहीं फंसे हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए बनिहाल, कराचियाल, डिगदौल, मैत्रा और चंदरकोट से क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है. वहीं आज यानी 21 अप्रैल को भी जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहने का अलर्ट है. बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है. रामबन में हालात इतने खराब हैं कि आज भी सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इस घटना से रामबन के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Pune Bomb Blast: जब 12 साल पहले दहल गया था पुणे, 17 लोगों ने पलभर में गंवाई थी जान, अब तक नहीं मिला इंसाफ!
ओम सिंह ने बताई आखोंदेखी घटना
रामबन के रहने वाले ओम सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "मैं दूसरी तरफ रहता हूं, लेकिन वहां भी पानी का बहाव बहुत तेज था, हम समय पर यहां नहीं पहुंच पाए, जब मैं यहां पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी दुकान समेत पूरा बाजार गायब था... ऐसा पहली बार देखा या है."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ramban landslide
जम्मू कश्मीर के रामबन में कुदरत का कहर, एक रात में उजड़ गया पूरा इलाका, घर, जानवर, कारें सबकुछ धरती में दफन