Pakistan ceasefire violation: जम्मू के अखनूर के केरी बाट्टल में शुक्रवार देर रात सीमा पार से पाकिस्तानी रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया. अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
बता दें, इसी क्षेत्र में 11 फरवरी को आतंकवादियों की तरफ से किए गए एक विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे और एक अन्य घायल हो गया था.
सुरक्षाबलों ने घेरा पूरा इलाका
आतंकियों को घुसपैठ करवाने के उद्देश्य से सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गोलीबारी की थी. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि सीमा पार से कुछ आतंकी आए हैं. उनके छिपे होने की आशंका थी. सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है.
One JCO lost his life at LoC in Akhnoor Sector. Infiltration bid foiled by Indian Army: India Army officials.
— ANI (@ANI) April 12, 2025
यह भी पढ़ें - नहीं पकड़ में आ रही जम्मू-कश्मीर की ये रहस्यमयी बीमारी, अब तक 16 लोगों की मौत, एक परिवार के 5 बच्चों की गई जान
किश्तवाड़ में तीन आतंकी ढेर
वहीं, किश्तवाड़ के घने जंगलों में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है. ऑपरेशन रात से चल रहा है. इससे पहले 1 अप्रैल को एलओसी पर सेना के एकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुपसैठियों को मार गिराया था. वहीं, 4 और 5 अप्रैल को एलओसी पर आरएस पुरा सेक्टर पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

J-K: अखनूर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, JCO का एक जवान शहीद, किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी मार गिराए