उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शनिवार को एक ऐसा मामला सुलझाया जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल, बकरी के एक बच्चे (मेमने) को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने मामले को सुलझाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो एक बकरी के जरिए ऐसी तरकीब निकाली, जिसकी वजह से कानपुर पुलिस चर्चा में आ गई.

मामला कल्याणपुर थाने के गोवा गार्डन इलाके का है. यहां की रहने वाली चंद्रा देवी के पास एक बकरी है. जिसने 20 दिन पहले एक सफेद-काला रंग का मेमना दिया था. कुछ दिन से इस मेमने की तबीयत खराब चल रही थी. शनिवार को चंद्रा देवी अपने पति सुमन के साथ मेमने के दवा दिलवाने डॉक्टर के पास लेकर जा रही थी. तभी गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास उसे मीना कुमारी नाम की महिला ने रोक लिया.

मीना कुमारी ने दावा किया कि वह उसकी बकरी का बच्चा है. जो कुछ दिन पहले अचानक खो गया था. इस बात को लेकर मीना और चंद्रा देवी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. आसपास काफी लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने विवाद को सुलझाने की कोशिश की लेकिन दोनों महिलाएं अपने-अपने दावे से पीछे हटने को तैयार ही नहीं हुई. इसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना दी गई.

एक मेमने पर दो महिलाओं का दावा
सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने लेकर आ गई. थाने में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने दोनों महिलाओं की बात सुनी. लेकिन दोनों का मानना था कि सफेद मेमना उसकी बकरी का है. चंद्रा देवी की बकरी सफेद थी, जबकि मीना कुमारी की काली. मेमना सफेद और काले दोनों रंग का था. पुलिस काफी देर तक मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं अपने-अपने दावे से पीछे हटने को तैयार नहीं थीं.

इसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने दिमाग लगाया और दोनों महिलाओं को कहा कि वह अपनी-अपनी बकरी को थाने लेकर आएं. मेमना जिस बकरी का दूध पीएगा वही उसकी असली मां है. इसको लेकर दोनों महिलाएं सहमत हो गईं.

दोनों बकरियों को जब थाने में लाया गया और मेमना को छोड़ा गया तो वह सफेद बकरी से लिपटकर दूध पीने लगा. यह नजारा देखकर थाने में थाली-सीटियां बजने शुरू हो गईं. यह सफेद बकरी चंद्रा देवी की थी, जो उसे दिखाने ले जा रही थी. इसके बाद मीना कुमारी ने अपनी गलती मानी और कहा कि सर गलतफहमी हो गई थी. बच्चा चंद्री देवी की बकरी का है. कानपुर पुलिस की इस तरकीब की हर जगह चर्चा हो रही है. पुलिस ने न एफआईआर दर्ज की और न ही जांच, वैसे ही मामला सुलझा दिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Kanpur police resolved dispute between two women over a lamb by feeding them goat milk
Short Title
बकरी का दूध पिलाकर हुआ फैसला, कानपुर पुलिस ने ऐसे सुलझाया दो महिलाओं का विवाद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fight over a baby goat
Caption

Fight over a baby goat

Date updated
Date published
Home Title

बच्चा एक और दावेदार दो... बकरी का दूध पिलाकर हुआ फैसला, कानपुर पुलिस ने ऐसे सुलझाया दो महिलाओं का विवाद

Word Count
459
Author Type
Author