कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मर्डर (Ex DGP Om Prakash Murder) केस ने आम लोगों को सकते में डाल दिया है. डीजीपी की हत्या उनके घर में हुई है और आरोप पत्नी पर है. पुलिस डीजीपी की पत्नी पल्लवी और बेटी कृति से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी के बेटे कार्तिकेश ने भी अपना बयान दर्ज किया है. कार्तिकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पिता अपनी पत्नी पल्लवी की वजह से बहुत परेशान रहते थे. पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, 'मेरी मां पिछले एक हफ्ते से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं. पापा मानसिक तौर पर बहुत परेशान थे और इसलिए अपनी बहन और मेरी बुआ सरिता के घर में रह रहे थे.' कार्तिकेश ने प्रॉपर्टी की वजह से माता-पिता के बीच विवाद होने की बात भी स्वीकार की है.
बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व डीजीपी हत्याकांड में बेटे कार्तिकेश ने ही केस दर्ज कराया है. कार्तिकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि माता-पिता के बीच कर्नाटक में ही एक जमीन के टुकड़े को लेकर बहस होती थी. दोनों के बीच में अक्सर झगड़े होते थे और पिछले कुछ दिनों से मेरी मां ने पापा को जान से मारने की कई बार धमकी दी थी. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे ने कहा कि मां की धमकी से परेशान होकर पिता अपनी बहन के घर में रह रहे थे. घटना वाले दिन ही वह घर लौटे थे और डिनर टेबल पर दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई. मृतक के बेटे ने अपनी बहन और पूर्व डीजीपी की बेटी कृति पर भी मां के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घटना के वक्त कृति घर में ही मौजूद थी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर! अब बिना इंटरनेट के कर सकेंगे चैट ट्रांसलेशन, प्राइवेसी रहेगी पूरी तरह सुरक्षित
पूर्व डीजीपी के एक सहकर्मी ने भी कुछ इसी तरह की बात कही है. पुलिस को दिए बयान में सहकर्मी ने कहा, 'साहब (ओम प्रकाश) पत्नी की वजह से बेहद परेशान रहते थे. उन्होंने उनके इलाज के लिए भी लाखों रुपये खर्च किए थे.' पूर्व डीजीपी की पत्नी और आरोपी पल्लवी पिछले 12 सालों से सीजोफ्रेनिया से जूझ रही हैं. उनका इलाज भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें: UP News: सास-दामाद की प्रेम कहानी में विलेन की एंट्री, डर से सहम गया पूरा इलाका
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

एक्स डीजीपी हत्याकांड में अहम खुलासे
पूर्व डीजीपी के बेटे ने खोले कई राज़, कत्ल के पीछे की वजह और मां के साथ रिश्तों पर बड़ा खुलासा