Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत बिहार इलाके से तेज धमाके की खबर सामने आ रही है. धमाके की सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सबसे पहले इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आखिर किस तरह का धमाका है.
दिल्ली फायर सर्विस की ओर से बताया गया कि आज सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट सूचना मिली है. सूचना मिलत ही दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं. ईसी बीच पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
यह भी पढ़े- Maharashtra: चुनाव में हार के बाद अघाड़ी में टूट, उद्धव गुट के नेता ने कहा- हमें अकेले लड़ना चाहिए था
घटना स्थल पर मिला सफेद पाउडर
जानकारी के अनुसार के पता चला है कि प्रशांत विहार में यह विस्फोट एक पार्क की चारदीवारी के पास हुआ और जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला है. मौके पर NSG के कमांडो भी पहुंच गए हैं.
मौके पर कई टीमें मौजूद
इस मामले में दिल्ली पुलिस पीआरओ एडिशनल सीपी संजय कुमार त्यागी ने बताया है कि इस ब्लास्ट में एक युवक को मामूली चोंटे आई है. पुलिस दल और अन्य विशेष कर्मचारी घटना स्थल पर मौजूद है. विस्फोट का कारण पता लगाया जा रहा है. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

blast in delhi
Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में बड़ा धमाका, मौके पर पहुंची पुलिस