पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद वह पूरी तरह बौखला गया है. 8 मई की रात उसने जम्मू-कश्मीर, जैसलमेर, पठानकोट, कच्छ और भुज समेत कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया था. जिसका भारत ने करारा जवाब दिया और उसके 54 ड्रोन और कई फाइटर जेट को मार गिराया. लेकिन इसे भी उसने सबक नहीं सीखा. आज, 9 मई को देर रात फिर अटैक किया है. भारतीय सेना उसके करारा जवाब दे रही है. पाकिस्तान की इस हरकत को देखकर देशवासियों का भी जोश हाई है. वह भी लड़ने की अनुमति मांग रहे हैं.
'मुझे सुसाइड बॉम्बर बनकर जाने दें'
कर्नाटक सरकार के मंत्री जमीर अहमद खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने की अनुमति मांग रहे हैं. जमीर अहमद ने कहा कि अगर भारत सरकार उन्हें अनुमति दें तो वह आत्मघाती बम पहनकर पाकिस्तान जाना चाहते हैं. जमीर अहमद खान कर्नाटक में आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं.
तेज प्रताप बोले-मैंने ले रखी पायलट की ट्रेनिंग
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है. मैं भी दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं. अगर इस कार्य में मेरी जान चली भी जाए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा.
कॉन्स्टेबल ने युद्ध लड़ने के लिए लिखा खत
यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने भारत की तरह से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए आवेदन किया. यूपी पुलिस के जवान ने कहा मैं सभी तरह के हथियारों को चलाने में निपुण हूं कृपया मुझे सेवा का मौका दिया जाए.
यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने भारत की तरह से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए आवेदन किया।
— Indian Defence HQ (@kakran07) May 9, 2025
यूपी पुलिस के जवान ने कहा मैं सभी तरह के हथियारों को चलाने में निपुण हूँ कृपया मुझे सेवा का मौका दिया जाए।#IndiaPakistanWar2025 #IndiaPakWar pic.twitter.com/UOxgBYzCc6
झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
पाकिस्तान की नापाक हरकत पर झारखंड़ के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का भी बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं. मैं खुद उनके साथ इमरजेंसी क्षेत्र जाऊंगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Karnataka minister Zameer Ahmed Khan, UP police constable
'हमें आत्मघाती बम बनकर जाने दें...' कॉन्स्टेबल से लेकर मंत्री तक सब पाकिस्तान से लड़ने को बेताब, मांग रहे ये अनुमति