Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार का हैं. इस हादसे में एक तेज रफ्तार गाड़ी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायल लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा हैं.
4 लोग मरे, बकरा बचा जीवित
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कथित तौर पर बकरे की बलि देने जा रहे थे. हैरानी की बात तो ये है कि इस हादसे में जिस बकरे की बलि देने ये लोग जा रहे थे वह जीवत बच गया. यहां तक कि हादसे में बकरे को एक खरोंच भी नहीं आई हैं. हालांकि अभी पुलिस हादसे की स्पष्ट जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयान का इंतजार कर रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत बेहद गंभीर हैं. घटना गुरूवार को करीब 3.30 से 3.45 बजे के बीच हुई.
यह भी पढ़ें - 356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात, 50वें दौरे पर PM मोदी के खास प्लान
मेडिकल कॉलेज में चल रहा है घायलों का इलाज
पुलिस ने बताया कि 'कार में सवार लोग एक बकरा भी ले जा रहे थे. ऐसा लगता है कि वे पास के देवता को बकरे की प्रतीकात्मक भेंट देने के बाद लौट रहे थे. ये सभी लोग एक ही समुदाय के थे. फिलहाल घायल लोग होश में तो है पर किसी भी तरह का बयान देने या कुछ कह पाने में असमर्थ हैं. इसलिए पुलिस उनके स्वस्थ्य होने का इंतजार कर रही है ताकि घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जा सके. घायलों का इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jabalpur News
Jabalpur News: पशु बलि देने जा रहे 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार गाड़ी नदी में गिरी, बकरा बचा जीवित