महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में पिछले कई महीनों से सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच तकरार के दावे किए जा रहे हैं. सामना में संजय राउत ने लेख लिखकर दावा किया था कि डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद से शिंदे लगातार नाराज चल रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस 2034 तक सीएम रहेंगे. इसके जवाब में शिंदे ने सिर्फ एक शब्द में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'शुभकामनाएं.' बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकसित महाराष्ट्र का सपना पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर हर मोर्चे पर काम कर रही है. दूसरी ओर शिवसेना (शिंदे गुट) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2080 तक रहें, हमें कोई आपत्ति नहीं है. 

शिंदे और फडणवीस के बीच विवाद के दावे में कितनी सच्चाई? 

देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच शीत युद्ध का दावा मीडिया में पिछले कई महीनों से किया जा रहा है. हालांकि, दोनों अक्सर ही कई सार्वजनिक मंच पर साथ नजर आते रहे हैं और किसी तरह की विवाद की बात से भी इनकार करते रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद से ही दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनाए जाने से संतुष्ट नहीं हैं. दूसरी ओर संजय राउत का दावा है कि शिंदे का कद लगातार कम किया जा रहा है और उन्होंने इसकी शिकायत गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह से भी की है. 


यह भी पढ़ें: 'इसकी कोई माफी नहीं', पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश, कैंडिल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी और ओवैसी  


देवेंद्र फडणवीस की महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त बीजेपी का सबसे कद्दावर चेहरा हैं और उनके कामकाज और चुनावी जीत की चर्चा ने उन्हें राष्ट्रीय फलक पर भी ला दिया है. फडणवीस की तारीफ इससे पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी कर चुकी हैं. सुप्रिया ने इस सरकार का सबसे कर्मठ और उत्साही नेता बताया था. शरद पवार भी कुछ मौकों पर फडणवीस की तारीफ कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी लीड? टूरिस्ट्स से धर्म पूछने वाला खच्चर ऑपरेटर गिरफ्तार


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
maharashtra politics bjp leader chandrashekhar bawankule said devendra fadnavis will be cm for 2036 eknath shinde reacted
Short Title
'2024 तक देवेंद्र फडणवीस ही रहेंगे सीएम' बीजेपी के इस बयान पर एकनाथ शिंदे ने एक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis
Caption

देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच तकरार

Date updated
Date published
Home Title

'2024 तक देवेंद्र फडणवीस ही रहेंगे सीएम' बीजेपी के इस बयान पर एकनाथ शिंदे ने एक शब्द में कह दी मन की बात
 

Word Count
383
Author Type
Author