संभल हिंसा (Sambhal Violence) मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्ररहमान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बुधवार को एसआईटी (SIT) ने हिंसा मामले में उनसे पूछताछ की है. सपा सांसद ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है, लेकिन वह जवाब देने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कानून का सम्मान करते हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि संभल की जामा मस्जिद सर्वे के लिए एएसआई टीम पर हमला किया गया था. इसके बाद शहर में हिंसा हुई थी और कई जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं. इस मामले में दर्ज FIR में सांसद जियाउर्ररहमान को भी नामजद किया गया है. उन्हें दिल्ली के आवास पर पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था.
संभल हिंसा मामले में सुनियोजित साजिश की आशंका
संभल हिंसा मामले में सुनियोजित तरीके से हिंसा को अंजाम देने का दावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया था. एसआईटी की जांच में भी इसकी पुष्टि होती दिख रही है. इस केस में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली एडवोकेट को अरेस्ट किया गया है. जफर पर हिंसा फैलाने के लिए भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है. समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क पर भी आरोप है कि उन्होंने हिंसा फैलाने के लिए अपने समर्थकों को उकसाया था. जिया उर्ररहमान बर्क की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन उनसे पूछताछ चल रही है. इस मामले में सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को भी नामजद आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: यह है अधिकारियों का परिवार, इस मुस्लिम घर में मिलेंगे 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर
सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और इसलिए पूछताछ के लिए तय समय पर पहुंच गए हैं. बर्क ने कहा, 'मेरी तबीयत काफी खराब है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है. मैं तय समय पर जांच टीम के सामने पेश होने के लिए आया हूं. आगे भी पूछताछ में अपने स्तर पर हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हूं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

संभल हिंसा मामले में सपा सांसद से पूछताछ
संभल हिंसा पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ, सपा सांसद ने किया जांच में पूरा सहयोग करने का दावा