संभल हिंसा (Sambhal Violence) मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्ररहमान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बुधवार को एसआईटी (SIT) ने हिंसा मामले में उनसे पूछताछ की है. सपा सांसद ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है, लेकिन वह जवाब देने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कानून का सम्मान करते हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि  संभल की जामा मस्जिद सर्वे के लिए एएसआई टीम पर हमला किया गया था. इसके बाद शहर में हिंसा हुई थी और कई जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं. इस मामले में दर्ज FIR में सांसद जियाउर्ररहमान को भी नामजद किया गया है. उन्हें दिल्ली के आवास पर पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था. 

संभल हिंसा मामले में सुनियोजित साजिश की आशंका 

संभल हिंसा मामले में सुनियोजित तरीके से हिंसा को अंजाम देने का दावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया था. एसआईटी की जांच में भी इसकी पुष्टि होती दिख रही है. इस केस में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली एडवोकेट को अरेस्ट किया गया है. जफर पर हिंसा फैलाने के लिए भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है. समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क पर भी आरोप है कि उन्होंने हिंसा फैलाने के लिए अपने समर्थकों को उकसाया था. जिया उर्ररहमान बर्क की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन उनसे पूछताछ चल रही है. इस मामले में सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को भी नामजद आरोपी बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें: यह है अधिकारियों का परिवार, इस मुस्लिम घर में मिलेंगे 3 IAS, 1 IPS और  5 RAS अफसर


सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और इसलिए पूछताछ के लिए तय समय पर पहुंच गए हैं. बर्क ने कहा, 'मेरी तबीयत काफी खराब है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है. मैं तय समय पर जांच टीम के सामने पेश होने के लिए आया हूं. आगे भी पूछताछ में अपने स्तर पर हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हूं.'


यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में कांग्रेस की अहम बैठक, प्रियंका गांधी को मिल सकता है बड़ा रोल, 2027 के गुजरात चुनाव के लिए नई रणनीति पर चर्चा  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
MP Ziaur Rahman Barq questioned on Sambhal violence SP MP claims to have fully cooperated in investigation samajwadi party
Short Title
संभल हिंसा पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ, सपा सांसद ने किया जांच में पूरा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ziaur Rahman Barq
Caption

संभल हिंसा मामले में सपा सांसद से पूछताछ

Date updated
Date published
Home Title

संभल हिंसा पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ, सपा सांसद ने किया जांच में पूरा सहयोग करने का दावा 
 

Word Count
384
Author Type
Author
SNIPS Summary
संभल के जामा मस्जिद में एएसआई सर्वे के लिए पहुंची टीम पर हमला मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्ररहमान बर्क से पूछताछ की गई है. सपा सांसद ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और जांच टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं. 
SNIPS title
संभल हिंसा मामले में SP एमपी से पूछताछ, क्यों आया जियाउर्ररहमान का नाम?