वक्फ कानून के विरोध में बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad Violence) में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बंगाल पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. एहतियात के तौर पर 4 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. हिंसा के बाद सियासी बयनाबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. बंगाल के राज्यपाल की ओर से भी बयान जारी कर प्रदेश सरकार से संपर्क में रहने की बात कही गई है. आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है.
'मुर्शिदाबाद से हिंदू परिवार कर रहे पलायन'
मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद से बंगाल में सियासी बयानबाजी का नया दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने टीएमसी और ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने हिंदू परिवारों के पलायन का दावा किया है. उन्होंने कहा, 'मुर्शिदाबाद ही नहीं बंगाल के दूसरे इलाकों से भी हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. जो लोग बाहर नहीं जा पा रहे हैं उन्हें जरूरी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. उनके घर लूटे जा रहे हैं.' बीजेपी नेता ने दावा किया है कि हिंदुओं की सार्वजनिक जगहों को दूषित किया जा रहा है. लोगों के कूएं के पानी को भी दूषित किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भगोड़ा हीरा व्यापारी लाया जाएगा भारत
पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हिंसा प्रभावित चार जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया गया है. मुर्शिदाबाद के साथ-साथ जंगीपुर, मालदा और बीरभूम के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बैन लागू है. बीएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
यह भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर इन राज्यों में होगा कुछ खास, एमपी में 'महाकुंभ 2028' की तैयारी, राजस्थान-हरियाणा को भी तोहफा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद तनाव बरकरार
मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बरकरार, 4 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड, जानें अब कैसे हैं हालात