नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी शामिल किया है. कांग्रेस ने इस पर कडी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप बैठने वाला नहीं है. राउज एवन्यू कोर्ट के विशेष जज विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की.

जयराम रमेश ने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना कानून के शासन का मुखौटा लगाकर किया गया एक राज्य प्रायोजित अपराध है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ता और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा. सत्यमेव जयते!'

ED दफ्तरों का बाहर होगा विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी शायद भूल गई है कि यह एक ऐसा परिवार है जिसने देश के लिए अपनों को खोया. उनकी ये चोटी चालें, एजेंसियों का इस्तेमाल रोकने वाला नहीं है. हम इस विनाशकारी शासन के खिलाफ पूरे संकल्प से मजबूत होंगे. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस बुधवार यानी 16 अप्रैल को देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘नेशनल हेराल्ड के विषय में जो प्रक्रियाएं हो रही हैं, वो नई नहीं हैं, क्योंकि जब ये मामला शुरू हुआ था, तभी हमने कहा था कि ये बड़ा विचित्र मामला है. यह केस बिना एक रुपये, बिना एक रुपये की संपत्ति के हस्तानांतरण के शुरू हुआ है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
National Herald Case Congress angry over ED chargesheet against Rahul-Sonia Gandhi will protest across country
Short Title
डराने और धमकाने की कोशिश... ED के एक्शन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi and Sonia Gandhi
Caption

Rahul Gandhi and Sonia Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

National Herald Case: डराने-धमकाने की कोशिश... ED के एक्शन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Word Count
359
Author Type
Author