अब अगर आप ट्रैफिक में फंसें तो चिढ़ने की बजाय कानों को सुकून मिल सकता है. तेज और कर्कश हॉर्न की आवाजों के बीच जल्द ही संगीत की मधुर धुनें सुनाई दे सकती हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक ऐसे कानून पर विचार कर रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न में भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि का इस्तेमाल किया जाएगा. बांसुरी, तबला, हारमोनियम और वायलिन जैसे वाद्ययंत्रों की आवाजें अब सड़कों पर सुनाई दे सकती हैं. इस कदम का उद्देश्य शोर प्रदूषण को कम करना और लोगों को मानसिक रूप से राहत देना है. यह फैसला देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक अनोखा और सकारात्मक बदलाव ला सकता है. 

लोगों को चिढ़ की बजाय सुकून मिलेगा

सोमवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि वे एक ऐसे नए नियम पर काम कर रहे हैं, जिसमें सभी वाहनों के हॉर्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि पर आधारित होंगे. उन्होंने कहा कि जब बांसुरी, तबला, वायलिन या हारमोनियम जैसी मधुर ध्वनियां ट्रैफिक में सुनाई देंगी, तो लोगों को चिढ़ की बजाय सुकून मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Ex DGP Murder: पूर्व डीजीपी के बेटे ने खोले कई राज़, कत्ल के पीछे की वजह और मां के साथ रिश्तों पर बड़ा खुलासा


वायु प्रदूषण में करीब 40% तक का योगदान

गडकरी ने यह भी बताया कि देश में वायु और ध्वनि प्रदूषण का बड़ा कारण परिवहन क्षेत्र है, जो वायु प्रदूषण में करीब 40% तक का योगदान देता है. ऐसे में सरकार ई-वाहनों, मेथनॉल, एथनॉल और जैव ईंधन जैसे विकल्पों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार बन चुका है, जिसने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है. 2014 में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर का मूल्य जहां 14 लाख करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
nitin gadkari new plan for avoid traffic horn indian instruments tabla flute to replace traditional vehicle horns
Short Title
अब ट्रैफिक में मिलेगा संगीत का आनंद, हार्न की जगह बजेगी तबला, बांसुरी और हारमोनि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitin Gadkari
Caption

Nitin Gadkari

Date updated
Date published
Home Title

अब ट्रैफिक में मिलेगा संगीत का आनंद, हार्न की जगह बजेगी तबला, बांसुरी और हारमोनियम की धुन, सरकार ला सकती है नया नियम
 

Word Count
335
Author Type
Author