Ola driver threatens pregnant woman: दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ओला कैब ड्राइवर पर प्रेग्नेंट महिला ने आरोप लगाया है कि कैब ड्राइवर ने उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने चालक से एसी चलाने की मांग की थी.

महिला नोएडा एक्सटेंशन से साकेत जा रही थी. यह घटना इसी दौरान घटी. महिला ने दावा किया कि जब उसने कैब ड्राइवर से एसी चलाने के लिए कहा तो उसने महिला से साफ मना कर दिया था. 

महिला की ये है पीड़ा

महिला ने लिंक्डइन पर इस घटना के बारे में लिखा, 'मैंने नोएडा एक्सटेंशन से साकत तक के लिए कैब बुक की थी. सफर के दौरान जब मैंने एसी चलाने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया. उसने मुझे कहा कि तेरे पेट में लात कर के बच्चा गिरा दूंगा, जबकि उसे पता था कि मैं गर्भवती हूं. ड्राइवर ने मुझे बीच रास्ते में ही उतरने के लिए मजबूर किया और धमकाते हुए कहा कि अभी आगे देखो क्या-क्या होता है.' इंडिया टुडे पर छपी खबर के मुताबिक, महिला ने इस घटना के बारे में ओला कस्टमर सपोर्ट पर भी शिकायत दर्ज कराई और महिला हेल्पलाइन पर भी घटना की सूचना दी है. 


यह भी पढ़ें - Ola: ओला की रिफंड पॉलिसी में बदलाव, ग्राहक चुन सकेंगे सीधे बैंक में रिफंड का विकल्प


 

कंपनी ने दिया आश्वासन

महिला ने कंपनी के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो कंपनी ने भी महिला को आश्वासन दिया. कंपनी ने महिला को आश्वासन दिया कि ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है. साथ ही कैब सर्विस ने कहा कि हम ओला कैब के साथ आपकी यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगते हैं. हमने पार्टनर के खिलाफ उचित कार्रवाई की है. ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं को खत्म किया जा सके.   

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
Ola driver told a pregnant woman- 'I will kick her in the stomach and make her abort the baby', the woman had made this demand from the driver
Short Title
ओला ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला को कहा-'पेट में लात मार कर बच्चा गिरा दूंगा'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ओला
Date updated
Date published
Home Title

ओला ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला को कहा-'पेट में लात मार कर बच्चा गिरा दूंगा', औरत ने चालक से की थी ये डिमांड
 

Word Count
325
Author Type
Author