जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में मजर आ रही है. भारत सरकार ने इस आतंकी हमले के बाद कई अहम फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में अब गुजरात सरकार ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. गुजरात के विभिन्न शहरों में पुलिस ने छापेमारी की, जिसके बाद अबतक 500 से भी अधिक घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके उनके यहां रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने के लिए कहा था, साथ ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब गुजरात से 500 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया है.
पकड़े गए 500 से अधिक अवैध प्रवासी
अहमदाबाद में करीब 454 और सूरत में 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है. फिलहाल, इन सभी से पूछताछ की जा रही है और जरूरी दस्तावेजों की जांच चल रही है. कुछ लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी मिले हैं. पुलिस का ऑपरेशन शनिवार रात 12 बजे शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक चला. विदेशियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने परेड निकाली और सबको लेकर हेडक्वार्टर पहुंची. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.
अहमदाबाद :
घुसपैठियों के ख़िलाफ़ अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही.
केवल पाकिस्तानीओं को ही नहीं बांग्लादेशियों को भी पकड़ पकड़कर देश के बाहर निकाला जा रहा है.
इसे अमदावाद और सूरत क्राइम ब्रांच की सर्जिकल स्ट्राइक ही समझे.
रात को 03 बजे ही चन्दोंला इलाके मैं तलाशी अभियान शुरू किया… pic.twitter.com/VqEAzEU3nU
— Janak Dave (@dave_janak) April 26, 2025
ये भी पढ़ें-शिमला समझौता तोड़ पाकिस्तान ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! क्या भारत के लिए खुला Pok का दरवाजा
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने कहा-गृह मंत्री, सीपी और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा और 77 को निर्वासित किया गया. इन अवैध प्रवासियों में से ज्यादातर के पास फर्जी भारतीय दस्तावेज मिलते हैं. किनकी मदद से ये डॉक्यूमेंट्स बनवाते हैं, उसकी जांच कर रहे हैं. हिरासत में लिए गए 457 अवैध प्रवासियों से पूछताछ चल रही है और हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये किसके संपर्क में हैं, कैसे भारत में प्रवेश किया और उनके दस्तावेजों की भी जांच चल रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई तेज, गुजरात में पकड़े गए 500 अवैध प्रवासी, पुलिस ने निकाली परेड