पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री पर बड़ा असर पड़ा है. देशभर की ट्रैवल एजेंसियों को टिकट रद्द करने के अनुरोध मिल रहे हैं. दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों ने इस हमले के बाद पर्यटकों ने सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द करा दी है. कनॉट प्लेस के ‘आउटर सर्कल’ में शंकर मार्केट स्थित ‘स्वान ट्रैवलर्स’ नाम की एक कंपनी के मालिक गौरव राठी ने बताया कि लगभग 25 लोगों ने उनसे जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा है.
उन्होंने बताया कि अधिकांश पर्यटकों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी और अब वे बुकिंग रद्द करने का अनुरोध कर रहे हैं. कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार को करीब 3 बजे आतंकवादी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
90 प्रतिशत बुकिंग रद्द
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक रमणीय विशाल घास का मैदान है और देश-दुनिया से यहां टूरिस्ट आते हैं. दिल्ली में ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ पर्यटक वैकल्पिक गंतव्यों को लेकर तोल-मोल कर रहे हैं.
कुशा ट्रैवल्स के मालिक देव ने बताया कि कुछ परिवारों ने हमसे बुकिंग कराईं थीं. बस और फ्लाइट टिकट से लेकर होटल तक, सब कुछ पहले से बुक था. लेकिन जैसे ही आतंकी हमले की खबर आई, हमें बुकिंग रद्द करने के लिए फोन आने लगे. गुलमर्ग, हजान घाटी और ट्यूलिप गार्डन जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल सबसे अधिक पंसद और बुक किए गए स्थानों में से थे.
दिल्ली के लोग ही अपनी योजनाएं रद्द नहीं कर रहे, बल्कि अन्य शहरों के पर्यटक भी कश्मीर की अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं, भले ही इस गर्मी में होटल के किराए बहुत अधिक हैं. लोग पैसों की परवाह किए बिना यात्रा रद्द कर रहे हैं. पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला 2019 में पुलवामा अटैक के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Kashmir tourism
पहलगाम हमले से कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, 90% बुकिंग हुईं कैंसिल