कश्मीर के पहलगाम इलाके में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया है. इस हमले में 28 लोगों की जान गई, जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे. आतंकी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एयरफोर्स की गतिविधियों की खबरें भी सामने आई हैं. ऐसे में एक सवाल फिर खड़ा हो गया है . अगर भारत और पाकिस्तान के बीच आज युद्ध होता है, तो कौन ज्यादा ताकतवर साबित होगा?
भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत की तुलना
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के अनुसार भारत दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है, जबकि पाकिस्तान बारहवें स्थान पर खिसक गया है. भारत का रक्षा बजट 6.8 लाख करोड़ रुपये (लगभग $79 बिलियन) है, जबकि पाकिस्तान का बजट ₹2,281 अरब है. सैनिकों की संख्या में भी भारत काफी आगे है. भारत के पास 14.5 लाख एक्टिव सैनिक हैं और 11.5 लाख रिजर्व फोर्स है, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 6.5 लाख एक्टिव सैनिक हैं. भारत की अर्धसैनिक बल भी करीब 25 लाख के करीब है, जबकि पाकिस्तान की सिर्फ 5 लाख.
टैंक, आर्मर्ड व्हीकल्स, मिसाइल सिस्टम में भी आगे
टैंक, आर्मर्ड व्हीकल्स, मिसाइल सिस्टम और आर्टिलरी में भी भारत के पास बड़ी बढ़त है. भारत के पास 4,201 टैंक हैं, जिनमें आधुनिक T-90 भीष्म और अर्जुन टैंक शामिल हैं. इसके अलावा ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका रॉकेट सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी भी भारत को बढ़त देती है. पाकिस्तान टैंक और हथियारों के मामले में भारत से बहुत पीछे है.
वायुसेना की ताकत
वायुसेना के मामले में भारत की ताकत और भी ज्यादा नजर आती है. भारत के पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 513 फाइटर जेट्स शामिल हैं. हेलिकॉप्टर्स की संख्या भी 899 है, जो कि पाकिस्तान की 373 हेलिकॉप्टर्स की तुलना में कहीं ज्यादा है. भारत के पास 6 एयरबोर्न टैंकर्स भी हैं, जिससे लंबी दूरी तक ऑपरेशन करना संभव होता है.
भारत की सामरिक और तकनीकी क्षमता पाकिस्तान से कई गुना अधिक
वहीं नौसेना की बात करें तो भारत के पास 293 जहाजों का विशाल बेड़ा है, जिसमें दो एयरक्राफ्ट कैरियर, INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत शामिल हैं. इसके अलावा भारत के पास 18 सबमरीन भी हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 8 सबमरीन और कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है. भारत की नौसेना एक ‘ब्लू वॉटर नेवी’ है, जो दुनिया में कहीं भी ऑपरेट कर सकती है, जबकि पाकिस्तान की ‘ग्रीन वॉटर नेवी’ सिर्फ अपने आस-पास के समुद्री क्षेत्रों तक सीमित है. इन सब तथ्यों से स्पष्ट है कि भारत की सामरिक और तकनीकी क्षमता पाकिस्तान से कई गुना अधिक है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आज लड़ाई हुई तो कौन जीतेगा, जानिए भारत और पाकिस्तान की सेनाओं में कौन ज्यादा ताकतवर है