जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम उठाया है. इस हमले में कई भारतीय पर्यटकों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया. इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम निर्णय लिए गए. 

पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला पूरे देश के लिए एक त्रासदी बन गया. इसमें 28 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. इस घटना ने सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर गहरी चोट पहुंचाई. जिसके बाद अब भारत सरकार ने पाकिस्तान पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. इन्हीं निर्णयों में सबसे प्रमुख था SAARC वीजा छूट योजना (SAARC Visa Exemption Scheme - SVES) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना. इस योजना के अंतर्गत कुछ पाकिस्तानी नागरिक बिना नियमित वीजा के भारत में रह रहे थे. अब इन सभी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया गया है. 

पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू 

आज सुबह से ही पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर इन पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे अपने दस्तावेजों और सामान के साथ सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो. 


यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और निवेश पर असर, बेपटरी हो सकती है J&K की तरक्की, जानें इकोनॉमी को कितना नुकसान


कूटनीतिक गलियारों में हलचल तेज 

इस फैसले से राजनीतिक और कूटनीतिक गलियारों में हलचल है.  विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत की आतंकवाद के खिलाफ 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति का साफ संकेत है. पहलगाम जैसे हमले देश की अखंडता पर हमला हैं और इनसे निपटने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाना अनिवार्य है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam terror attack leads india to order pakistani nationals with saarc visas to leave in 48 hours return process initiates at attari wagah border
Short Title
पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pahalgam Terror Attack attari wagah border
Caption

Image PTI

Date updated
Date published
Home Title

पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश, अटारी-वाघा बॉर्डर पर वापसी शुरू, Video

Word Count
455
Author Type
Author