भारत और पकिस्तान बॉर्डर के बीच एक पाकिस्तानी महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. इस बच्ची का नाम उन्होंने भारती रखा है. इसके पीछे के वजह बच्चे के माता-पिता ने बताई की वो लोग भारत जा रहे थे, और  इसी दौरान बच्ची का जन्म हुआ. इसलिए उन्हेंने अपनी बच्ची का नाम भारती रखा. बच्ची को जन्म देने वाली पाकिस्तानी महिला का ताल्लुक पाकिस्तान के सिंध प्रांत से है. आपको बताते चलें कि गुरुवार को पाकिस्तान के सिंध से 159 हिंदू परिवारों का एक जत्था भारत आया है. इसके लिए उन्होंने वाघा-अटारी बॉर्डर का रास्ता चुना था. बच्ची की मां का नाम माया बताया जा रहा है. वाघा बॉर्डर क्रॉस करते ही माया को प्रसव-पीड़ा शुरू हो गई थी. इसके बाद उन्होंने 'भारती' को जन्म दिया.

बच्ची के पिता ने दी जानकारी 
बच्ची के पिता खोनू की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई है. उन्होंने अपनी फैमली को लेकर बताया कि वो अपनी सुरक्षा और बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत आए हैं. उन्होंने भारत में प्रवेश के लिए भारतीय सेना और दूसरे ऑफिसर्स का शुक्रिया किया. आगे उन्होंने बच्ची के जन्म को लेकर बताया कि जैसे ही वो भारत में बॉर्डर से एंट्री ली कि उनकी पत्नी माया को प्रसव-पीड़ा होना शुरू हो गया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वहां मौजूद ऑफिसर्स को दी, सूचना मिलते ही वो मदद के लिए आ गए, और सुरक्षित तरीके से बच्चे का जन्म हो इसकी व्यवस्था करवाई. बच्ची के जन्म के बाद डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि मां और बच्ची दोनों हेल्दी हैं. साथ ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

पाकिस्तान में हिंदुओं पर बढ़ रहा अत्याचार
पाकिस्तान में हिंदुओं के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्हें वहां पर सताया जाता है. हिंदू लड़कियों को जबरन अगवा करके उससे शादी कर लेते हैं. साथ ही उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाते हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान से हिंदू भारत की ओर से रुख कर रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pakistani woman gave birth to daughter at wagah border named her that every indians will be happy
Short Title
वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी महिला ने बच्ची को दिया जन्म, नाम रखा 'भारती', जानें पू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वाघा बॉर्डर पर बच्चे का जन्म
Date updated
Date published
Home Title

वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी महिला ने बच्ची को दिया जन्म, नाम रखा 'भारती', जानें पूरा माजरा

Word Count
343
Author Type
Author