दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर प्रचंड जीत मिली. नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा दिया. इस जीत के बाद प्रवेश वर्मा के घर में जश्न का माहौल है. उनकी बेटी सनिधि सिंह के साथ उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
20 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो में प्रवेश वर्मा अपनी बेटी सनिधि सिंह के साथ सड़क पर टहलते दिखाई दे रहे हैं. सनिधि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं. इस दौरान प्रवेश वर्मा अपनी बेटी को बताते हैं कि वह उत्तराखंड के पारंपरिक त्योहार उत्तरायणी मेले में स्थानीय लोगों के साथ शामिल हुए थे.
वह सनिधि को बताते हैं कि इस फेस्टिवल में उन्होंने डांस भी किया था. यह बात सुनकर सनिधि आश्चर्यचकित हुई. वह हंसती हुई पूछती है, 'आप डांस भी करते हो?' इसके के बाद वीडियो में प्रवेश वर्मा वीडियो में स्थानीय लोगों के साथ डांस करते नजर आते हैं.
पिता की जीत पर क्या बोलीं सनिधि
पिता की जीत के बाद सनिधि सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, 'हम सभी बहुत खुश हैं. मैं नई दिल्ली के लोगों को अगले 5 साल तक उनके पिता को सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद करती हूं. हमने हमेशा पार्टी द्वारा उन्हें सौंपी गई भूमिकाओं को स्वीकार किया है और इस बार भी हम इसे खुशी-खुशी करेंगे.'
यह भी पढ़ें- तीसरी बार शून्य...क्या AAP की हार से कांग्रेस को मिलेगी संजीवनी या आ गया मर्सिया पढ़ने का समय?
वहीं दूसरी बेटी त्रिशा सिंह ने कहा, 'हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं. दिल्ली के लोग झूठ बोलकर शासन करने वाले को दोबारा मौका देने की गलती कभी नहीं दोहराएंगे. हमें हमेशा से पता था कि जीत स्पष्ट होगी. हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे. इस बार दिल्ली के लोगों ने झूठ को जीतने नहीं दिया.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Parvesh Singh daughter Sanidhi Singh
केजरीवाल को हराने के बाद सोशल मीडिया पर छाए प्रवेश वर्मा, बेटी सनिधि सिंह के साथ Video Viral