बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने वाले हैं. एनडीए (NDA) गठबंधन ने एक बार फिर नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इधर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन बनाने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को भी घेरा है. जनसुराज के संस्थापक पीके ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जातीय जनगणना, जमीन सर्वे जैसे मुद्दों पर नीतीश कुमार अपनी स्थिति स्पष्ट करें. उन्होंने प्रदेश में 26 अप्रैल को होने वाले पीएम मोदी के दौरे पर भी सवाल उठाए. पीके ने दावा किया कि पीएम के दौरे के लिए सरकारी खर्चे पर भीड़ जुटाने का काम किया जा रहा है.
सीएम नीतीश से आरक्षण और जातिगत सर्वे पर मांगा जवाब
बिहार में जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 500 करोड़ रुपये खर्च कर गणना हुई थी. दलित महादलित वर्ग के 5 फीसदी स्टूडेंट्स ही उच्च शिक्षा तक पहुंच सकते हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार बताएं कि 50 लाख परिवारों को 3 डेसीमल जमीन देने का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ? उन्होंने बिहार में चल रहे भूमि सर्वे को जनता के साथ धोखा करार दिया है. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि आरक्षण सीमा बढ़ाने पर कब काम होगा? केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर उनकी सरकार है. बीजेपी का आरक्षण सीमा बढ़ाने पर क्या विचार है.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के रामबन में कुदरत का कहर, एक रात में उजड़ गया पूरा इलाका, घर, जानवर, कारें सबकुछ धरती में दफन
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर बिहार में लगातार सक्रिय हैं और अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे हैं. वह आरजेडी और लालू यादव के शासनकाल पर जितना हमलावर रहते हैं उतने ही तीखे तेवर उनके नीतीश कुमार के लिए भी हैं. बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, टैरिफ, तकनीक समेत कई अहम रणनीतिक विषयों पर होगी बातचीत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

नीतीश से PK ने पूछे तीखे सवाल
Bihar News: नीतीश कुमार पर भड़के प्रशांत किशोर, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी दागे सवाल