उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 साल की मूक बच्ची के साथ रेप हुआ. इस रेपकांड के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता के कारण राज्य में अपराध बढ़ता जा रहा है. मामले में गुरुवार को एक 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राहुल गांधी ने क्या लिखा
उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 साल की दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली है. यूपी में लगातार हो रहे ऐसे अपराध यह साफ साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और खासकर बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं.'
उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है।
UP में लगातार ऐसे अपराध साफ़ तौर पर साबित करते हैं कि BJP सरकार में दलित, और विशेष रूप से बेटियां, पूरी तरह असुरक्षित हैं।
ये BJP की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2025
ये भी पढ़ें-'मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन...' पत्नी ने किया केस तो बेइज्जती के डर से IT वर्कर ने की सुसाइड
उन्होंने आगे कहा, 'यह भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता का परिणाम है कि अपराधी कानून-व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित बेबस हैं! आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी हैवानियत का शिकार होती रहेंगी'. 'हमारी प्रशासन से एक साधारण मांग है- अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पीड़िता और उसके परिवार को शीघ्र न्याय प्रदान करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo)
'UP में अपराधी बेखौफ', रामपुर रेपकांड पर भड़के राहुल गांधी, यूपी सरकार पर साधा निशाना