Neha Singh Rathore new video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर टिप्पणी के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बीते रविवार लखनऊ के हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई थी. अब गायिका ने एक और वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. 

नेहा ने सोमवार को वीडिया जारी कर एक पोस्ट लिखा, 'पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR? अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?'

वीडियो में क्या कहा?

एक मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने कहा, 'पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR? अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?' आगे उन्होंने कहा, अपनी नाकामी का ठीकरा मेरे कपार पर मंढने की कोई जरूरत नहीं है. जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी होता है. वैसे ही एक-एक सवाल भी जरूरी होता है. सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवालों से है. इसीलिए वे मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं. असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में आपने अब तक किया क्या है. कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आए आप? देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने को चुना था क्या? हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो, एफआईआर करवा दो, गालियां दिलवा दो, नौकरी छीन लो, अपमानित कर दो, डरा दो...इसे आप राजनीति कहते हैं. अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है? मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूं, क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और गद्दार कर दिया जाए. भाजपा देश नहीं है. प्रधानमंत्री भगवान नहीं है. लोकतंत्र में आलोचना तो होगी. सवाल भी पूछे जाएंगे. मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइए.'


यह भी पढ़ें - नोटिस के बाद पति को छोड़नी पड़ी नौकरी, अस्पताल में ड्रिप चढ़वाती दिखीं नेहा सिंह राठौर


 

लखनऊ में एफआईआर

बता दें, लोकगायिका के खिलाफ, लखनऊ में अभय सिंह नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है. रविवार को दर्ज एफआईआर के बाद नेहा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दो विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं. एक में उन्होंने तंजिया लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया. दूसरी पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि उनके खाते में सिर्फ 519 रुपये हैं और उन्हें वकील की जरूरत है. नेहा सिंह राठौर कल से एक्स पर ट्रेंड हो रही हैं. अब ताजा वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Singer Neha Singh Rathore released a new video after FIR was lodged against her for her statement on Pahalgam attack said attention is being diverted from real issues
Short Title
पहलगाम हमले पर बयान के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर ने किया वीडियो जारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेहा
Date updated
Date published
Home Title

पहलगाम हमले पर बयान के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज होने के बाद नया वीडियो किया जारी, कहा- असली मुद्दों से ध्यान...

Word Count
525
Author Type
Author