Ambedkar Jayanti 2025 special events: पूरे देश में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर एमपी, राजस्थान और हरियाणा को कुछ खास तोहफे मिलने जा रहे हैं. अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले यानी बीते रविवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई.
अंबेडकर नगर से दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी
मंत्री ने यह हरी झंडी वर्चुअली दिखाई. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. मंत्री वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'कल (14 अप्रैल 2025) डॉ. अंबेडकर जयंती है और आज हमने उनके जन्मस्थान से दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना की है. इससे अंबेडकर नगर और दिल्ली के बीच संपर्क बेहतर होगा. यह ट्रेन उज्जैन के रास्ते चलेगी. साल 2028 में उज्जैन में महाकुंभ का आयोजन होना है, ऐसे में इसे महाकुंभ की तैयारियों की शुरुआत के रूप में भी देखा जा सकता है.'
यह भी पढ़ें -यूपी में दलित वोट बैंक को लेकर शह-मात का खेल, अंबेडकर जयंती मानने को लेकर BJP-सपा में रसस्साकशी!
राजस्थान में नई ट्रेन शुरू, हरियाणा में परियोजनाओं की शुरुआत
मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान में एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. कोटा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन कोटा और दिल्ली के बीच सीधे कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी. वहीं, आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इन परियोजनाओं के मार्फत सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ेंगी. बता दें, 14 अप्रैल 1891 को जन्मे डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल पूरे देश में मनाई जाती है. डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार और 'फादर ऑफ इंडियन कान्स्टीट्यूशन' कहा जाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अंबेडकर जयंती पर इन राज्यों में होगा कुछ खास, एमपी में 'महाकुंभ 2028' की तैयारी, राजस्थान-हरियाणा को भी तोहफा