उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को तेज आंधी और बारिश ने भारी तांडव मचाया. घर की दीवारें गिरने और पेड़ टूटने से 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस आंधी-तूफान और बारिश से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. इनमें बाराबंकी में पांच और अयोध्या में पांच लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के नवाबपुर करोड़ी गांव में एक स्कूल में तेज आंधी के कारण टिन शेड गिरने से एक महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तेज आंधी से एक स्कूल में टिन शेड का पिलर उखड़ गया जिससे पूरा शेड गिर गया.

उन्होंने बताया कि इसके नीचे दबकर एक महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबपुर करोड़ी स्थित बाबा बिहारी दास स्मारक विद्यालय परिसर में हुआ.

वहीं, अयोध्या में अलग-अलग हादसों में 5 महिलाओं की मौत हो गई. इस दौरान 7 लोग घायल हो गए. तेज आंधी की वजह से अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भी कई पेड़ टूट गए. जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया. कई जगह पेड़ टूटने से बिजली के खंभे भी गिर गए. किसानों की गेंहू और आम की फसलें भी बर्बाद हो गई.

टिन शेड गिरने से मौत
जिले के इनायतनगर के धमोलिया गांव में एक 65 वर्षीय एक महिला खेत से वापस लौट रही थी, तभी उनके ऊपर एक मकान की दीवार गिर गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, थाना रौनाही के महोली गांव में दो सगी बहनों ने अपनी जान गंवा दी. धन्नीपुर के बुधौलिया गांव में दीपा यादव नाम की महिला की टीन शेड गिरने से मौत हो गई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Storm and rain wreaked havoc in Ayodhya- Barabanki of Uttar Pradesh 10 people died IMD alert
Short Title
अयोध्या और बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का तांडव, 10 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

अयोध्या और बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का तांडव, पेड़ टूटे, टिन शेड गिरी, 10 लोगों की मौत
 

Word Count
325
Author Type
Author