हरियाणा के फरीदाबाद से गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कक्षा 9 के एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव घर में लगे कसरत करने वाले पुलअप बिंब से लटका मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि मामला फरीदाबाद के सूर्या विहार कॉलोनी का है. मृतक की पहचान नितिन के रूप में हुई है. नितिन तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था.एत करीबी ने बताया कि नितिन अपने माता-पिता से मोबाइल फोन मांग रहा था. लेकिन माता-पिता फोन दिलाने से मना कर रहे थे. उनका कहना था कि नितिन स्कूल से आने के बाद हर समय घर के फोन में लगा रहता था. उसका पढ़ाई से भी फोकस हटता जा रहा था.
उन्होंने की नितिन की फोन की लत छुड़ाने के लिए वह घर के फोन को भी रिचार्ज नहीं कराते थे. नितिन धमकी देकर भी डराता था कि नया फोन दिला दो वरना वह कुछ कर लेगा. पुलिस ने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.
तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था नितिन
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मीठापुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला नितिन अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसने बताया कि मृतक के पिता एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते हैं.
मां ने नितिन को घर में फंदे पर लटका देखा तो चीख पड़ी. फिर रोते-रोते अपने पति को फोन कर इसकी सूचना दी. उसने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
'मम्मी-पापा मोबाइल दिलाओ, वरना...', फरीदाबाद में 9वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम