गुजरात के सूरत शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कापोद्रा इलाके में स्थित अनप जेम्स नाम की डायमंड कंपनी में जहरीला पानी पीने से मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बीद तुरंत मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो वर्करों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि बाकी की हालर स्थिर है. जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के वर्करों ने पानी के स्वाद को लेकर पहले ही फैक्ट्री मालिक से शिकायत की थी. वर्करों का कहना था कि पानी में कुछ अजीब तरह की गंध और स्वाद महसूस हो रहा है. 

जहरीला पानी पीने से बिगड़ी मजदूरों की तबीयत 

मामले में जब फैक्ट्री मालिक ने जांच कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. फैक्ट्री के वाटर फिल्टर प्लांट में सल्फास की गोलियां मिलीं, जो आमतौर पर अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन यह इंसानों के लिए बेहद जहरीली होती हैं. फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी बीमार वर्करों को तुरंत इलाज के लिए सूरत की किरण हॉस्पिटल और डायमंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बाकी वर्कर खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-'यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे' रेलवे की चेतावनी पर अब Delhi High Court ने भी लगा दी मुहर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. डीसीपी आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस को फैक्ट्री के पानी के फिल्टर प्लांट के पास से सल्फास की पुड़िया भी मिली है. डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि सौभाग्य से सल्फास का पूरा पैकेट पानी में नहीं घुला था, वरना यह घटना और भी भयावह हो सकती थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाने शुरू कर दिए, जिससे आरोपी का पता लगाया जा सके.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.  

Url Title
surat diamond factory more than 100 workers fell ill after drinking poisonous water owner reacts police investigation continues
Short Title
डायमंड फैक्ट्री के फिल्टर प्लांट में मिली जहरीली गोलियां, 100 से ज्यादा वर्कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat news
Date updated
Date published
Home Title

Gujarat News: डायमंड फैक्ट्री के फिल्टर प्लांट में मिली जहरीली गोलियां, 100 से ज्यादा वर्कर बीमार, दो की हालत नाजुक 
 

Word Count
325
Author Type
Author
SNIPS Summary
सुरत की एक डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जहरीला पानी पीने से बीमार पड़ा गए. फिलहाल सभी वर्कर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.