मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana Extradition) का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उससे 26/11 हमलों (26/11 Attack) से जुड़ी कई अहम जानकारी निकाल सकती है. जांच एजेंसी दुबई में बैठे उस अनजान शख्स का पता लगाएगी, जिसे इन हमलों के बारे में पहले से जानकारी थी. एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में इस अनजान शख्स से राणा की मुलाकात हुई थी. उसे हमले की प्लानिंग के बारे में पहले से ही जानकारी थी. साथ ही, जांच टीम यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि राणा की यह मुलाकात क्या हेडली के जरिए हुई थी? डेविड हेडली भी मुंबई धमाकों का दोषी है और वह अमेरिका की एक जेल में सजा काट रहा है. दुबई में बैठे इन अनजान शख्स की पहचान और उससे संबंधित दूसरी जानकारी तक पहुंचना राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लिए बड़ी सफलता साबित हो सकती है.
NIA लेगी मुंबई के गुनहगार से अहम सवालों के जवाब
अमेरिकी जांच एजेंसी की पूछताछ में तहव्वुर राणा ने दुबई में इस अनजान शख्स से मुलाकात के बारे में बताया था. एनआईए पूछताछ में जानने की कोशिश करेगी कि यह मुलाकात डेविड हेडली के जरिए हुई थी या कोई और शख्स इसके पीछे था. इसके अलावा, राणा और हेडली ने 2008 नवंबर में अपने कार्यालय की लीज रिन्यू नहीं कराई थी. इसी महीने की 26 तारीख को मुंबई हमला हुआ था. एजेंसी को शक है कि इसके पीछे भी कोई न कोई अहम साजिश जरूर थी. तहव्वुर राणा के दिए जवाबों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मुबंई हमलों से जुड़े कई अहम और नए राज़ पता लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'मां की गाली कैसे दी...', सोसायटी के गेट पर महिलाओं में हुई गुत्थमगुथा, भीड़ को नहीं सूझा कि बाल कैसे छुड़वाएं?
अमेरिकी एजेंसियों ने जांच इंटरसेप्ट किए गए चैट और बातचीत NIA के साथ शेयर की है. इस बातचीत में राणा और हेजली के बीच साल 2008 में की गई बातचीत का भी ब्यौरा है. हेडली ने राणा को भारत नहीं आने की चेतावनी दी थी. साथ ही, हेडली ने मुंबई में हमले की भी बात की थी. इसके अलावा, दुबई में एक अनजान शख्स से मिलने का भी जिक्र है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र न्यूज: नागपुर के एल्युमीनियम फॉयल फैक्ट्री में धमाका, भीषण हादसे में पांच की मौत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

तहव्वुर राणा उठाएगा साजिश से पर्दा
Mumbai Attack की पूरी प्लानिंग के बारे में पता था दुबई में बैठे इस शख्स को, 26/11 हमले से जुड़े राज़ खोलेगा तहव्वुर राणा