मुंबई धमाकों (Mumbai Attack) का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण भारतीय जांच एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) राणा से पूछताछ कर रही है. 26/11 हमले के पीछे की पूरी साजिश बेनकाब करने के लिए जांच एजेंसी ने 18 सवालों की लिस्ट तैयार की है. राणा के जवाब इस आतंकी हमले से जुड़ी हर साजिश को बेनकाब कर सकती है. आतंकी राणा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान के बारे में कई अहम जानकारी दी है. ये दोनों मोस्ट वॉन्टेड आतंकी फिलहाल पाकिस्तान में पनाह लिए हैं, लेकिन राणा के खुलासों के बाद इन पर शिकंजा कस सकता है. खबर है कि पाकिस्तान ने फिलहाल दोनों को किसी गुप्त जगह पर सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है. तहव्वुर राणा के खुलासे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भी मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं.
18 सवालों के जवाब से मिले अहम सुराग
सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर हुसैन राणा से जांच एजेंसी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, डेविड हेडली और आतंकी हाफिज सईद और जकी-उर-लखवी से जुड़े अहम सवाल पूछे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो हेडली के साथ राणा के संबंध, मुंबई धमाकों की प्लानिंग, आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध के बारे में पूछा गया है. पाकिस्तान की सेना और आईएसआई आतंकियों की कैसे मदद करती है, कौन से देशों से लश्कर ए तैयबा जैसे संगठनों को हथियार सप्लाई किया जाता है का भी जवाब मुंबई के गुनहगार से मांगा गया है.
यह भी पढ़ें: Mandi Accident: दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई, 31 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
पाकिस्तान की अब खैर नहीं
पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह मिली हुई है, यह बात वैश्विक समुदाय के सामने स्पष्ट प्रमाणों के आधार पर सामने आ चुकी है. तहव्वुर हुसैन राणा के जवाब अब पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से बेनकाब करने के लिए काफी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ बेहद सख्त है और राणा के खुलासों के बाद पाकिस्तान के लिए अपनी साख बचाने का कोई मौका भी नहीं बचने वाला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी
Tahawwur Rana ने NIA की पूछताछ जारी, 18 सवालों के जवाब से खुलेगी Mumbai Attack साजिश की पूरी कहानी