Weather news today India: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है. बता दें, दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में बीते शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला. पहले धूल भरी आंधी चली और फिर तेज बौछार के साथ बारिश हुई.
दिल्ली, बिहार, यूपी का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. बता दें, बिहार में पिछले तीन दिनों में आंधी-बारिश के चलते 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यूपी में 22 लोग मौसम के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा झारखंड में चार और हरियाणा, उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में मौसम ने करवट नहीं बदली है. यहां लू लगने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में आज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी और हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश में लोग लू से परेशान हैं. यहां लू के चलते चार लोगों की मौत हो गई. एमपी के ज्यादातर जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. देश के बाकी हिस्सों में बारिश, आंधी की संभावना है लेकिन एमपी में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आज का मौसम, किन राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में नर्मी या गर्मी, पढ़ें वेदर अपडेट्स