Udaipur: राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन जब आप इसकी वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल मोहनलाल डोडा नाम के शिक्षक को इस लिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने कक्षा 9वीं के बच्चे पर एग्जाम छोड़कर चिकन काटने, छीलने और साफ करने का दवाब बनाया. जैसे ही ये खबर सामने आई स्थानीय लोगों में शिक्षक के खिलाफ रोष फैल गया है.
स्थानीय लोगों ने की शिक्षक की शिकायत
स्थानीय लोगों ने शिक्षक की शिकायत करने के लिए मंत्री बाबूलाल खराड़ी से संपर्क किया. मंत्री ने उप-विभागीय अधिकारी हसमुख कुमार को मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मोहनलाल डोडा चिकन को कटवा-छिलवा कर अपने घर ले जाना चाहते थे. स्कूल के अन्य छात्रों ने कहा कि डोडा ने एक महीने पहले स्कूल के रसोइए को ड्यूटी से हटा दिया था और तभी से स्कूल में छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा हैं.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के बजाए इन जगहों की बुकिंग करा रहे टूरिस्ट, 40 % तक बढ़ोतरी
चिकन काटने और छीलने के लिए किया मजबूर
इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि उप-विभागीय अधिकारी की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि डोडा ने कक्षा नौ के छात्र राहुल कुमार पारगी को स्कूल में परीक्षा के दौरान चिकन काटने, छीलने और साफ करने के लिए मजबूर किया था. इस वजह से उन पर कार्यवाई करते हुए मोहनलाल डोडा का सेवा से बर्खास्त किया गया है. राजस्थान में ये इस तरह की पहली खबर नहीं है. पिछले साल यहां पर एक शिक्षक को और निलंबित किया गया था. ये छात्र से अपने पैरों पर मालिश करवा रहा था जिसका वीडियो सामने आया हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

udaipur teacher chicken
Udaipur: परीक्षा के बीच छात्र को चिकन काटने, छीलने को किया मजबूर, जांच के बाद शिक्षक निलंबित