उत्तर प्रदेश के बदयूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक चार बच्चों की मां अपने बेटी के ससुर के साथ भाग गई. ये पअजब प्रेम कहानी का मामला दातागंज थाना इलाके की है. महिला का पति एक ट्रक ड्राइवर है. उसने बताया कि उसकी पत्नी की बेटी के ससुर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहे था और वो दोनों पहले भी भागने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि, पहले दो बार उन्हें रोक लिया गया लेकिन तीसरी बार वो फरार हो गए हैं. महिला की पहचान ममता उर्फ विमला से हुई है, जबकि ससुर का नाम शैलेंद्र उर्फ बिल्लू बताया गया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसका विवाह साल 2002 में हुआ था. पीड़ित पति के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी बदायूं शहर के एक मोहल्ले से 2022 में एक युवक के साथ हुई थी. पीड़ित ट्रक ड्राइवर है ऐसे में वो अक्सर घर से बाहर रहता था. इस दौरान बड़ी बेटी का आरोपी ससुर शैलेंद्र उर्फ विल्लू जोकि रोड़वेज में चालक है. वो रोज चोरी-चुपके घर आने लगा. 

ये भी पढ़ें-16 साल बाद इश्क में पड़ी बीवी, पति को चाय मे दी चूहे मार दवा, फिर लटका दिया फंदे पर

बेटे ने किया खुलासा

इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. सुनील के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की पोल खोलते हुए बताया कि मां अक्सर समधी को घर बुलाया करती थीं. हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. और फिर कुछ दिन पहले मां ने अचानक एक टेंपो बुलाया और सारा सामान लेकर समधी के साथ चली गई.

पड़ोसी ने कही ये बात 

पड़ोसी अवधेश कुमार ने भी इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक ममता अक्सर रात को शैलेंद्र को बुलाती थी और वह सुबह-सुबह ङर से निकल जाता था. रिश्तेदार होने के कारण मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ. लेकिन अब सच्चाई जान सबके पैरों तले जमीन खिसक गई है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up news mother of 4 children eloped with daughters father in law in badaun unique love story
Short Title
चार बच्चों की मां अपने समधी के साथ हुई फरार, पति और बेटे ने खोले कई राज 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP News
Date updated
Date published
Home Title

UP News: चार बच्चों की मां अपने समधी के साथ हुई फरार, पति और बेटे ने खोले कई राज 
 

Word Count
367
Author Type
Author