उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक मां ने अपनी बेटी के बसने वाले घर को पहले ही उजाड़ दिया. मां न जाने कब दमाद से प्यार कर बैठी और शादी से 9 दिन पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. दोनों के प्यार की शुरुआत तब हुई जब दामाद ने सास को स्मार्टफोन गिफ्ट किया. इसके बाद दोनों 20 घंटे क-दूसरे से बात करते थे. मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का बताया जा रहा है. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. मामले में परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
घर का सामान लेकर सास-दमाद फरार
अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सभी रिश्तेदारों को कार्ड बांटे जा चुके थे. लेकिन अचानक एक दिन उनकी पत्नी घर से गायब हो गई. पहले तो सभी ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होंगी, लेकिन जब काफी देर हो गई तो उ लोगों ने खोजबीन शुरू की. इसी बीच पता चला कि होने वाला दामाद भी गायब है और दोनों का फोन भी ऑफ आ रहा था.
ये भी पढ़ें-MP News: इंसानियत को किया शर्मसार! शख्स ने गाय के साथ बनाया यौन संबंध, घिनौनी हरकत का Video Viral
बेटी ने क्या कहा
बेटी शिवानी ने मां की इस हरकत पर गुस्सा जाहुर किया. उसने कहा कि मां मेरी शादी बर्बाद कर गई. वह लड़का मुझसे बात भी नहीं करता था. जब भी मैं उससे कुछ पूछती तो कहता कि तैयारी में बिजी हूं. बाद में पता चला कि वो मम्मी से ही दिन-रात बात करता था. मम्मी ने सब कुछ उसी के कहने पर किया और हमारे घर का सामान लेकर फरार हो गईं. अब वो मरे या जिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस हमारा सामान वापस चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP News: बेटी की शादी से पहले मां हुई दामाद के साथ फरार, दिनभर करते थे दोनों बात, रोमांटिक जमाई की फैन हुई सास