उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) जैसा केस सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर घर से 60 किमी. दूर सुनसान इलाके में छोड़ दिया. मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले ही वह सऊदी अरब से लौट कर आया था. पुलिस ने बताया कि गांव से काफी बाहर के इलाके में गेहूं खेत में ट्रॉली बैग मिलने की सूचना दी गई थी. शव की पहचान सूटकेस में रखे पासपोर्ट से हुई है. शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने पत्नी और तीन अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पत्नी का प्रेमी फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
हत्या के आरोप में पत्नी अरेस्ट, प्रेमी अभी भी फरार
घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया क्षेत्र की है. यहां थाना मईल क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला नौशाद गांव के बाहरी हिस्से में अपना मकान बनवाकर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, 10 दिन पहले ही नौशाद सऊदी अरब से एक महीने की छुट्टी पर लौटा था. गांव लौटने के बाद उसे अपनी पत्नी के अफेयर की जानकारी मिली. उसका प्रेम संबंध गांव के ही एक युवक से चल रहा था, जो रिश्ते में उसका भांजा भी लगता है. नौशाद ने पत्नी को सख्ती से उससे दूर रहने की ताकीद की, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले नौशाद के सिर पर धारदार हथियार से वार किया और फिर उसके शव को ट्रॉली में भरकर दूर गेहूं के खेतों में फेंक दिया.
यह भी पढें: जम्मू कश्मीर के रामबन में कुदरत का कहर, एक रात में उजड़ गया पूरा इलाका, घर, जानवर, कारें सबकुछ धरती में दफन
पुलिस ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और इस हत्याकांड में प्रेमी के अलावा मदद करने वाले 3 और लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. फिलहाल उसका प्रेमी फरार चल रहा है, लेकिन जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. नौशाद के परिवार में 9 साल की मासूम बेटी और बुजुर्ग पिता हैं. गांव के लोग भी इस हत्याकांड के बारे में जानकर सन्न रह गए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
सऊदी से लौटे पति की पत्नी ने आशिक संग मिल कर दी हत्या, अपराध छुपाने के लिए शव को ट्रॉली में भर फेंका