उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में पेशे से फील्ड इंजीनियर एक शख्स ने होटल जॉली के एक रूम में आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मृतक की पहचान मोहित यादव के तौर पर की है. मोहित के पास से एक वीडियो भी मिला है जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वीडियो में मृतक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की जब बिहार में सरकारी टीचर की जॉब लग गई, तब से उसका स्वभाव बदल गया है. पत्नी और उसके परिवार के लोग मिलकर मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं और दहेज केस में फंसाने जैसी धमकी भी देते हैं. वीडियो में मृतक ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि मौत के बाद उसे न्याय मिले और उसे प्रताड़ित करने वालों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई हो.
पत्नी पर लगाया संपत्ति के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक मोहित यादव उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर काम कर रहा था. मोहित ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में कहा, 'समाज में पुरुषों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है. मैं अपनी पत्नी प्रिया, उसकी मां और भाई की वजह से यह कदम उठाने के लिए मजबूर हूं. मेरी पत्नी प्रिया की समस्तीपुर में सरकारी स्कूल में टीचर की जॉब लग गई है और उसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया है. वह अपनी मां और भाई के कहने पर मुझे घर और सारी जमीन अपने नाम करने के लिए मजबूर कर रही थी.'
यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस लाइन में खाकी हुई शर्मसार, जवान ने अपने साथी को मारी ताबड़तोड़ 10 से ज्यादा गोलियां
मोहित ने अपने वीडियो में दावा किया है कि प्रिया उसे स्त्री सुरक्षा के लिए बने कानूनों का इस्तेमाल कर फंसाने की भी धमकी देती थी. मेरी पत्नी ने अपनी मां के कहने पर गर्भपात करवा लिया और घर से सारी महंगी साड़ियां और जेवर लेकर चली गई. इटावा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP News: इटावा में इंजीनियर पति ने किया सुसाइड, पत्नी पर लगाया सरकारी नौकरी लगने के बाद प्रताड़ित करने का आरोप