यूपी के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा केंद्र सरकार को सौंप दिया गया है. अधिकारियों की संपत्नि का ब्यौरा सामने आते ही लोग चौंक गए हैं. यूपी के कई अधिकारी ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की अनाब-सनाब संपत्ति पड़ी है तो वहीं कई अधिकारी ऐसे है जिनके पास घर और गाड़ी तक नहीं हैं. पहली बार सुनकर सभी चौक गए कि एक अधिकारी के पास बंग्ला और उसी रैंक के दूसरे अधिकारी के पास रहने के लिए घर तक नहीं है.
यूपी के टॉप 2 अफसरों के पास कितना संपत्ति
इस ब्यौरे में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश में चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार से ज्यादा अमीर यहां के डीएम और एसपी हैं. प्रदेश के इन दोनों टॉप अफसरों के पास अचल संपत्ति के नाम पर नोएडा में एक मकान है बस, जबकि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के पास 2 से 3 बंगले और फ्लैट्स हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (DOPT) को भेजी गई अधिकारियों की संपत्ति रिपोर्ट बताती है कि किसके पास कितनी संपत्ति हैं.
किसके पास किनती जमीन और घर
इन रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जापुर के आईजी राकेश प्रकाश सिंह के पास 25 अचल संपत्तियां हैं. इनमें से 24 पुश्तैनी हैं. फिलहाल इन संपत्तियों का कोई बंटवारा नहीं हुआ है. पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है. अगर पुश्तैनी संपत्ति बांटी तो राकेश प्रकाश सिंह के हक में बहुत कम पड़ेगी. वहीं, मेडिकल एजुकेशन की डायरेक्टर किंजल सिंह के पास 10 संपत्तियां हैं. इसमें 3 कृषि भूमि हैं, जबकि 4 घर और 3 प्लॉट हैं. इतना ही नहीं, सस्पेंडेड आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश के पास बिहार के सीवान में 8.85 एकड़ कृषि भूमि है.
यूपी के महासचिव के पास क्या
यूपी के महासचिव के मनोज कुमार सिंह के पास एक संपत्ति है. उनका ग्रेटर नोएडा में ग्रीनवुड ऑफिसर वेलफेयर सोसाइटी में हाउस विला है. यह विला उन्होंने 2005 में खरीदा था. मौजूदा समय में इसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये हैं. यूपी के अफसरों की पहली पंसद नोएडा यहां वह ज्यादा से ज्यादा जमीन और घर खरीदते है. इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ में अफसर सबसे ज्यादा जमीन और रहने के लिए घर खरीदते हैं.
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह- ग्रेटर नोएडा में 1.25 करोड़ का विला
भारत सरकार में नेशनल डायरेक्टर अरुण सिंघल- देहरादून में .09 एकड़ जमीन, 346 वर्ग मीटर में बंगला
एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव, सीएम- ग्रेटर नोएडा में 500 वर्गमीटर का प्लॉट, लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में 450 वर्गमीटर में प्लॉट, गाजियाबाद में 1340 वर्गफीट में फ्लैट है.
देवेश चतुर्वेदी, कृषि सचिव, भारत सरकार- ग्रेटर नोएडा में 300 वर्गमीटर में बंगला, इटावा के जसवंतनगर में 0.283 हेक्टयर जमीन
यह भी पढ़े- UPI फिर हुआ डाउन, GPay, PhonePe, Paytm यूजर परेशान, नहीं कर पा रहे पेमेंट
मोनिका एस गर्ग, आयुक्त, कृषि उत्पादन-लखनऊ के विशाल खंड-3 में बंगला, नोएडा में बंगला, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जमीन
दीपक कुमार, एसीएस, फाइनेंस- मप्र के पन्ना में 2.54 हेक्टेयर जमीन, नोएडा में 3 करोड़ रुपये के 2 बंगले, कानपुर देहात में 1.56 हेक्टेयर जमीन, लखनऊ के विभूति खंड में ढाई करोड़ का व्यापारिक भूखंड
जितेंद्र कुमार, एसीएस, सचिवालय- बिहार में 2 करोड़ की जमीन, विपुल खंड में 5 लाख के दो बंगले
अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, जलशक्ति विभाग-लखनऊ में प्लॉट, नोएडा में प्लॉट, बहराइच में 5.732 हेक्टेयर जमीन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Richest ias officer in UP
UP के चीफ सेक्रेटरी और DGP से ज्यादा अमीर हैं DM और SP, जानिए कौन उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर अधिकारी?